Search
Close this search box.

बाराबंकी : शिक्षिका के साथ बीडीसी मेम्बर ने की अभद्रता, गायब करने की दी धमकी, पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से करी मामले की शिकायत

बाराबंकी।

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान व राज्यपाल द्वारा स्मार्ट क्लास के लिए सम्मानित सहायक अध्यापिका के साथ बीडीसी मेम्बर द्वारा अभद्रता करने व धमकाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता ने एसओ सतरिख समेत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत करी है। वही दबंग बीडीसी की धमकी को लेकर विद्यालय की शिक्षिकाओं में काफी भय व्याप्त हो गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंकी ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय मनेरा में शुक्रवार को न्याय पंचायत मौथरी की संकुल बैठक को लेकर तैयारियां चल रही थी। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका लक्ष्मी सिंह, प्रियंका मौर्या, आरती चौधरी व पूनम चौधरी द्वारा विद्यालय की सजावट का कार्य किया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बीडीसी मेम्बर दिनेश कुमार वहां आ कर फ़ोटो खींचने लगे। सहायक अध्यापिका लक्ष्मी सिंह ने जब उनसे फ़ोटो खींचने का कारण पूछा तो वो भड़क गए और अभद्रता करने लगे। इस दौरान बीडीसी दिनेश कुमार ने सहायक अध्यापिका लक्ष्मी सिंह को धमकाते हुए कहा कि तुम अकेले पढ़ाने आती हो मैं तुम्हे देख लूंगा, तुम्हारे क्या होगा तुम्हे पता भी नही चलेगा, मैं तुम्हे गायब करवा दूंगा। पीड़ित अध्यापिका ने बताया कि पूर्व में भी दबंग बीडीसी मेम्बर की तरफ से इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। आरोपी बीडीसी मेम्बर को मौजूदा ग्राम प्रधान की शह प्राप्त है। घटना के बाद विद्यालय की शिक्षिकाओं में भय का माहौल है। घटना को लेकर पीड़िता द्वारा एसओ सतरिख, एडीओ पंचायत समेत खंड शिक्षा अधिकारी बंकी से मामले की शिकायत की गई है।

रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!