Search
Close this search box.

कोरोना फिर मचाने लगा “कोहराम” ! 24 घंटे में आए 5443 नए केस, 26 की गई जान

नई दिल्ली।

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी चिंता की खबर है। बुधवार के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तेजी के बाद देश में आज कोरोना के पांच हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 5,443 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4,510 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 33 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 933 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5,443 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,291 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 46 हजार 342 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 126 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 53 हजार 113 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 78 हजार 271 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 429 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। संक्रमण दर 1.61 फीसदी दर्ज की गई। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 217 करोड़ 11 लाख 36 हजार 934 हो गया पहुंच गया है।

न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

admin
Author: admin

18635
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!