Search
Close this search box.

ट्रैफिक पुलिस ने दो हज़ार का काट दिया चालान, भड़के शख्स ने बीच सड़क लगा दी बाइक में आग

लखीमपुर खीरी-यूपी।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज एक शख्स ने अपनी बाईक में आग लगा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर पुलिस चौकी के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों का चालान कर रहे थे, इसी दौरान मौके से एक हीरो हौंडा बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए. इस पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उस बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भूपेंद्र कुछ देर ट्रैफिक के जवानों से भीड़ गया और कुछ देर बाद बाइक सवार वापस लौटा तो उसने स्टेट हाईवे के राजापुर में बीच चौराहे पर अपनी हीरो होंडा बाइक में आग लगा दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.बीच सड़क पर बाइक को जलता देख मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और सिविल पुलिस के जवान मौके पर आ गए और बीच सड़क पर धू-धू कर जलती हुई बाइक पर पानी डालकर किसी तरह आग को काबू में किया. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान बाइक को आग लगाने वाले भूपेंद्र वर्मा को पकड़कर कोतवाली ले गए. इस मामले में भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि मेरी गाड़ी का चालान कटा और मेरी नहीं सुनी गई तो मैंने अपनी गाड़ी में आग लगा दी.  वहीं पुलिस का कहना है कि हमने एक शख्स का 2 हजार रुपये का चालान काटा, जिससे नाराज होकर उसने अपनी बाईक में आग लगा दी, हमने आग पर किसी तरह से काबू पाया और शख्स को हिरासत में ले लिया है.

न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

 

admin
Author: admin

18653
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!