Search
Close this search box.

बाराबंकी : जल संरक्षण के लिए लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा – उपेन्द्र सिंह रावत, सांसद

मसौली-बाराबंकी।

जल संरक्षण के लिए लोगों को सबसे पहले जल के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। जल को खेल-खिलवाड़ की अगंभीर दृष्टि से देखने के बजाय अपनी जरूरत की एक सीमित वस्तु के रूप में देखना होगा। यह एक ऐसी समस्या है जो किसी कायदे-कानून से नहीं, बल्कि लोगों में व्यापक जागरूकता से ही हल हो सकती है।
उक्त बातें गुरुवार को ‘जल ही जीवन है’ के तहत ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कही, उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से अनवरत भू-जल का दोहन किया जा रहा है, उससे साल-दर-साल भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। पिछले एक दशक के भीतर भू-जल स्तर में आई गिरावट को अगर आंकड़े के जरिये समझने का प्रयास करें तो अब से दस वर्ष पहले तक जहां लोगो को कुए खोदकर शुद्ध पानी मिल जाता था फिर छोटे हैंडपंपो से पानी मिल जाता था, इसके बाद सरकार ने ग्रामीणों को शुद्ध पानी देने के लिए इंडिया मार्का 2 हैंडपंपो की स्थापना की परंतु अब 60 प्रतिशत से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंपो का पानी दूषित हो रहा है। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगो को शुद्ध पानी मिले जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है और 2024 तक हर घर टोटी से शुद्ध पानी देने के लिए गांव गांव पानी की टँकीयो का निर्माण कराया जा रहा है।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जो निरन्तर गांधी जयंती तक चलता रहेगा जिसके तहत हर दिन भाजपा के नेता एव कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर समाज सेवा का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता ब्लड डोनेट कर चुके है जो किसी की भी जान बचाने में काम आ सकेगा। श्री रावत ने सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं से कहा कि पानी का उतना ही प्रयोग करे जितने की जरूरत है क्योंकि आने वाले भविष्य में शुद्ध जल की बड़ी समस्या होगी।खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि जल का दोहन राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या है सरकार जलस्तर को बनाये रखने के लिए अमृत सरोवरों, तालाबो का जहाँ निर्माण कर रही हैं वही भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दे रही हैं जिससे बरसात का पानी नाले नालियों में न बह कर जल का संरक्षण हो सके। बीडीओ ने लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर अवर अभियंता आरईएस प्रमोद कुमार गौतम, जेई एमआई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकीराम, ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत विनय कुमार सिंह, अनिल वर्मा अजय कुमार वर्मा, भाजपा नेता रामलखन, प्रेमनन्द, रंजीत प्रधान, श्रीकांत, उमाकांत, रामकिशोर, राममनोहर, रामचन्द्र रावत, प्रवीण मिश्रा, रामू वर्मा, अर्जुन मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!