मसौली बाराबंकी।
ग्राम पंचायत दादरा में बन रहे अमृत सरोवर पर शुक्रवार को होमगार्ड्स कमांडेंट ने दलबल के साथ पहुँच कर पौधरोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुबीन सिकन्दर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण करते हुए जिला कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण संरक्षित होता है, और लोगो को शुद्घ वायु मिलती है। उन्होंने कहा कि लोगों को रासायनिक खादों के उपयोग से बचना चाहिए और ऑर्गेनिक खादों का उपयोग करना चाहिए जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी होती है। ग्राम प्रधान मुबीन सिकन्दर ने कहा कि अमर शहीद नैपाल सिंह की स्मृति में बनने वाले इस सरोवर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है, इसे और विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर इसका सौन्दर्यकरण कराया जायेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि सरोवर के चारो तरफ फुट पाथ का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को भी सुविधा होगी। नेशनल हाइवे पर दौड़ लगाते समय कभी कभी युवा दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इससे भी बचा जा सकेगा। इस मौके पर प्लाटून कमांडेंट सुरेंद्र पटेल, बीओ राजेश सिंह, शक्ति सिंह पीसी रामप्रकाश वर्मा, राम प्रताप सिंह, आमीन सिकन्दर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
Author: admin
66