आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताजमहल द्वारा जन्म से टेढे या एक्सीडेंट के कारण (घुटनों के नीचे) पैरों में किसी भी तरह की विकृति के पूर्णतः निशुल्क ऑपरेशन 7 से 9 सितम्बर को कराए जाएंगे। ऑपरेशन डॉ. अंकित वार्ष्णेय द्वारा अमेरिका के अनुभवी डॉक्टरों का जाएगा जिसमें दवाएं, परीक्षण, मरीज के रहने का खर्चा सभी कुछ निशुल्क होगा।
क्लब की अध्यक्ष दिव्या वाधवा, सचिव अनिल जैन व प्रोजेक्ट चेयरमैन राहुल वाधवा ने जानकारी देते हुए बताया कि “निशुल्क ऑपरेशन के लिए 6 सितम्बर को एमजी रोड सेंट जॉन्स क्रासिंग स्थित डॉ. अंकित वार्ष्णेय सेंटर फॉर ट्रामा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर 6 सितम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच की जाएगी। जिसमें डॉ. अंकित वार्ष्णेय के साथ अमेरिका के अमुभवी डॉक्टर परीक्षण करेंगे।
इस दौरान मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन करेंगे। ऑपरेशन के दौरान रक्त परीक्षण, थैरपी, दवाएं, मरीज के रहने के खर्चा सब निशुल्क रहेगा। मरीज साथ में राशन कार्ड या आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। जरूतमंद मरीज परीक्षण स्थल पर सम्पर्क कर सकते हैं।