बाराबंकी-यूपी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन तथा आरोग्य भारती बाराबंकी के तत्वधान में एक कैंडल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जीआईसी ऑडिटोरियम से प्रारंभ होकर नाका चौराहा होकर धनोखर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंकने के बाद समाप्त हुआ।
कैंडल मार्च के शुरू होने से पहले एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। आक्रोषित लोगों की भीड़ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, तथा भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगा रही थी। कैंडल मार्च का नेतृत्व नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव डॉ0 रोहित प्रसाद, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अवध प्रान्त संगठन मंत्री आर पी सिंह विसेन तथा आरोग्य भारती के जिला सहसचिव अभिषेक बाजपेई कर रहे थे। कैंडल मार्च में उपस्थित लोगों ने सरकर से मांग की कि जब तक आतंकवाद जड़ से समाप्त ना हो जाए, तब तक आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलना चाहिए। यह हमला देश की एकता, अखंडता और देश की अस्मिता पर किया गया हमला है। आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। यह देश के दुश्मनों की देश को तोड़ने की साजिश है।
कार्यक्रम में आयोजक संगठनों के अतिरिक्त सभी विचार परिवारों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा राष्ट्रभक्त नागरिक शामिल थे। जिनमें मुख्य रूप से सुधाकर सिंह वर्मा, जितेंद्र शर्मा, पवनेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, सुनील वर्मा, दुष्यंत त्रिपाठी, आकाश सिंह, दिवाकर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एडवोकेट बलराम सिंह, एडवोकेट सौरव जोशी, जसबीर सिंह, नवल किशोर तिवारी, धर्मराज सिंह, मनोज कुमार, राहुल मिश्रा, अंशुमान सिंह, आकाश सिंह, आयुष अवस्थी, प्रत्यूष श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, सुमित वर्मा, भानु प्रताप सिंह, विजय कुमार, प्रदीप महाजन, आयुष्मान प्रताप सिंह, पूर्णेन्दु चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
228