बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में झुलसकर मां और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। वही बचाने दौड़े पिता और पुत्र भी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौक़े पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।
मामला मसौली थाना के जबरपुरवा गांव का है। यहां के रहने वाले राजमल विश्वकर्मा की 32 वर्षीय पत्नी रिंकी मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपने छप्परनुमा घर में छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। इसी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। गैस सिलेंडर से उठ रही तेज़ लपटों ने देखते ही देखते छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। रिंकी अपनी आठ साल की बेटी शिवानी, तीन साल के बेटे अनमोल और 9 माह की बेटी महक को लेकर बाहर निकल पाती इससे पहले ही जलता हुआ छप्पर गिर गया और रिंकी और उसकी दोनों बेटियों की आग की लपटों से झुलस जाने से मौत हो गयी।
पत्नी व बच्चो को आग से घिरा देख पति राजमल भी घर मे घुस गया। जान पर खेल उसने अपने तीन साल के बेटे अनमोल को तो बचा लिया लेकिन इस प्रयास में राजमल व उसका पुत्र भी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां और दो बेटियों के ज़िन्दा जलने की खबर ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया। जिसने भी घटना सुनी दांतो तले उंगलियां दबा ली। ग्रामीणो की कड़ी मशक्कत के चलते आग आसपास के घरो में नही फैल सकी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
813