प्रादेशिक व्यापारी महाधिवेशन में जिलाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने जोर शोर से उठाया एग्रो इनपुट डीलरों के उत्पीड़न का मुद्दा

 


कानपुर-यूपी।
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रादेशिक व्यापारी महाधिवेशन नगर निगम प्रांगण कानपुर में संपन्न हुआ। जिसमे प्रदेश भर से पहुंचे एग्रो इनपुट डीलर्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के बाराबंकी जिला अध्यक्ष अनुपम अग्रवाल व लखनऊ अध्यक्ष नितिन गुप्ता के द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

अधिवेशन में एग्रो इनपुट की समस्याओं को रखते हुए लखनऊ अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि एग्रो इनपुट के दुकानदारों को बेवजह अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाना उचित नहीं है जिसका संगठन विरोध करता है। वही बाराबंकी अध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने कहा कि सीड एक्ट, फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर, प्लांट कंट्रोल ऑर्डर, प्लांट प्रोटेक्ट एक्ट को विस्तृत रूप से दुकानदारों को समझना होगा। कोई भी एक्ट को ना जानना ही हमारी कमजोरी है। उन्होंने कहा कि जांच के समय कोई भी व्यापारी बेवजह दुकान बंद करके ना भागे बल्कि जांच में सहयोग करे। अधिवेशन में मुख्य रूप स्व एग्रीजंक्शन जहांगीराबाद के फरहान अहमद, मनोज, राजन पाल, कपिल सिंह, मनीराम समेत सैकड़ो एग्रो इनपुट डीलर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28058
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!