मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव को नही मिली इनायतनगर में जनसभा की अनुमति, अब भिटारी-कल्याणपुर में करेंगे जनसभा

 

अयोध्या-यूपी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इनायतनगर के पांच नंबर टेबल मैदान में चुनावी जनसभा करने की अनुमति नहीं मिली। यह सभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में होनी थी। अब अखिलेश यादव की जनसभा तीन फरवरी को हरिंग्टनगंज के किसान इंटर कॉलेज, भिटारी-कल्याणपुर के मैदान में होगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जानकारी दी कि प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण सभा स्थल में बदलाव करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा की अनुमति पहले से ही दी जा चुकी थी, जिसके चलते नए स्थल के लिए आवेदन करना पड़ा। निर्वाचन अधिकारी राजीव रतन सिंह ने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही अनुमति को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित रोड शो

सांसद डिंपल यादव के सफल रोड-शो के बाद, अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी रोड-शो करने की चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे एक दिन पहले, दो फरवरी को मिल्कीपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज, रामगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होगी। इसी मंच पर पूर्व प्रमुख कमलासन पांडेय भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था, लेकिन अब उन्होंने प्रचार से दूरी बना ली है और मुख्यमंत्री की जनसभा का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  Barabanki: एसपी ने फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी ससम्मान विदाई

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

25100
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
18:04