बांदा-यूपी।
नगर पंचायत बबेरू के अध्यक्ष पद को लेकर हुए उपचुनाव में जीत का सेहरा भाजपा प्रत्याशी के सिर सजा। वही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता ने 4709 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई। जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दूसरे वही कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर रही।
आपको बताते चले कि यूपी के बांदा जिले की बबेरू नगर पंचायत के अध्यक्ष सूर्यपाल यादव की असामयिक मौत होने के उपरांत हुए उपचुनाव में बीती 17 दिसंबर को वोट डाले गए थे। जिसमे नगर पंचायत के 47% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। आज 19 दिसंबर को हुई काउंटिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता ने 4709 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। सपा के चुनाव लड़ी स्व0 सूर्यपाल यादव की पत्नी बसदेइया यादव को 3287 वोट ही मिल सके। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामनरेश मिश्र को 2132 वोट मिले। कुल मिलाकर बीजेपी कैंडिडेट ने 1422 वोटो से जीत हासिल की।
मतगणना के परिणामो की घोषणा होते ही नगर पंचायत उपचुनाव में मिली इस जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता को फूल मालाओ से लाद दिया और ढोल नगाड़ों के साथ शहर में भ्रमण करते हुए मठी दाई पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान भाजपा समर्थकों मे हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
431