Barabanki: सेंध काटकर बैंक में घुसे चोर, कैश नही मिला तो गुस्से में नोट गिनने की मशीन ही उठा ले गए, अब पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

कोठी-बाराबंकी।
स्वाट, सर्विलांस तथा कोठी थाने की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चारी की घटना कारित करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से रुपये गिनने की मशीन, तमंचा, सम्बल आदि सामान बरामद कर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki : गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने जा रहे समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच नोकझोंक, लिए गए हिरासत में

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनाक 09-11-2024 को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कैसरगंज शाखा प्रबंधक आशीष संचान ने कोठी थाने पर सूचना दिया गया कि दिनाक 08-11-2024 की रात्रि करीब 02:20 बजे अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर बैंक में चोरी की गई है। उक्त सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  17 साल से पुलिस व न्यायालय की आँखों मे धूल झोंक रहे शातिर अपराधी को जीआरपी टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वाट, सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त टीम को घटना के खुलासे व चोरों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद जांच में लगी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से दिनांक 18-12-2024 को घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी व दीपक पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम ससारा बाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में एक अदद नोट गिनने की मशीन, 220 वर्क आर्यवर्त बैंक जमा पर्ची, 2 जोडी पायल, 01 अदद तमंचा, 2 अदद ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा कोठी क्षेत्र में एक अन्य चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के भाई राहुल को थाना लोनीकटरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है एवं रोहित का भाई नितिन जेल में है, जिनके साथ दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए जाते थे। आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में घटना कारित करने से पूर्व दोनों ने रेकी की थी, जिसमें दीपक द्वारा बैंक के अन्दर जाकर सेंध काटने के स्थान आदि को चिन्हित किया गया था। दिनाक 08,09-11-2024 की रात्रि को सेंध काटकर रोहित अन्दर गया एवं दीपक बाहर ही खड़ा रहकर निगरानी करता रहा। अन्दर जाकर रोहित ने कैश काउण्टर चेक किया, किन्तु कोई नकदी न मिलने पर उसने नोट गिनने की मशीन चोरी कर लिया था।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!