बाराबंकी।
ज़मीन की पैमाइश के नाम पर वादी से 20 हज़ार की घूस ले रहे रिश्वतखोर लेखपाल और उसके सहयोगी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर सफदरगंज थाने में दोनों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम की इस रेड से राजस्व महकमें में फैला भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हो गया है। वही इस कार्रवाई के बाद बेईमान राजस्वकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन टीम द्वारा गदिया क्षेत्र के लेखपाल दीपक यादव व उसके सहयोगी शमशेर को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार करने की ख़बर जंगल में आग की तरह फैली जिसके बाद तमाम लेखपाल और दूसरे राजस्व कर्मी नगर कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लेकिन कोतवाली पहुंचने पर उन्हें कोई नहीं मिला। लेखपाल और उसके सहयोगी को ले जाने वाले आखिर कौन लोग थे? इस बात को लेकर लोग देर शाम तक अलग अलग कयास लगाते रहे।
देर शाम इन तमाम कयासों पर उस समय विराम लग सका। जब पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि करी गयी कि लेखपाल दीपक यादव और उसके सहयोगी शमशेर को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक लेखपाल द्वारा ज़मीन की पैमाइश के नाम पर वादी से 20 हज़ार की घूस की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी कर आरोपी लेखपाल और उसके सहयोगी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों को सफदरगंज थाने ले गई। जहां दोनों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: घर मे अकेली युवती से तमंचे की नोक पर बलात्कार का प्रयास, पड़ोसी युवक पर आरोप, मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,548
















