रामनगर-बाराबंकी।
भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे बाराबंकी ज़िले की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम किशुनदासपुर निवासी उत्कर्ष यादव का मंगलवार को सफदरजंग रामनगर रोड स्थित आरा मशीन पर ग्राम प्रधान राजवीर यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद आरा मशीन से डीजे व भांगड़ा के साथ यात्रा निकालते हुए ग्राम पंचायत भवन किशुनदासपुर पहुंचे, जहां ग्राम वासियों व क्षेत्र के आसपास के लोगों ने फूल माला पहनाकर सेना के जवान का जोरदार तरीक़े से स्वागत किया।
अग्निवीर की आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पैतृक गांव पहुंचे उत्कर्ष यादव ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भवन के पास बने हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर बजरंगबली का आर्शीवाद लिया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उत्कर्ष यादव ने माता पिता को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता और बड़े पापा का बहुत ही बड़ा योगदान रहा, मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं ये सब इन्ही की बदौलत है। उत्कर्ष ने बताया कि मुझे इस बात का गर्व हो रहा कि देश की रक्षा करने का अवसर मिला।
देखे उत्कर्ष यादव का जोरदार स्वागत
आपको बताते चले कि उत्कर्ष यादव की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव किशुनदासपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुई। इसके बाद श्रीसुन्दर लाल इंटर कालेज औरेला सैदनपुर से इण्टरमीडिएट करने के बाद वर्ष 2023 से सेना की तैयारी करनी शुरु की, और 2024 में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर उनका सेलेक्शन हो गया। इस अवसर पर उत्कर्ष यादव के पिता संजय यादव, बड़े पापा लालजी यादव, राम प्रताप, जगमोहन, श्रवण कुमार, सन्तोष, दिनेश, अमरेश, मोहित, जीतू हेमन्त, शिवकुमार, सचिन, आदर्श, निष्कर्ष, उमंग, अनुराग, जनमानस समाज सेवा संस्था के संस्थापक अंकित यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विकास यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
741