निंदूरा-बाराबंकी।
लखनऊ के हज़रतगंज थाना क्षेत्र के जीपीओ पार्क के पास गुरुवार को करीब 12 बजे बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बंदेला गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग ने जैसे ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आग लगाने से रोक कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव निवासी राउफ का मकान के सामने सहन की भूमि को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा है। जमीन के विवाद को लेकर सिविल न्यायालय में वाद विचाराधीन भी है। बावजूद इसके विपक्षी आए दिन हस्तक्षेप कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने गुरुवार को हज़रतगंज थाना क्षेत्र के जीपीओ पार्क के पास आत्मदाह का प्रयास किया। बुजुर्ग के आत्मदाह करने के प्रयास से मौके पर हड़कंप मच गया।हालांकि लखनऊ पुलिस तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
इस मामले की सूचना मिलते ही घु़ंघटेर पुलिस लखनऊ पहुंची और बुजुर्ग को अपने साथ थाने ले आई। घु़ंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि बुजुर्ग ने पड़ोस के बजरंग की पत्नी कमला से करीब 15 वर्ष पहले जमीन खरीदी थी।बजरंग व उनकी पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है। जमीन पर बजरंग का लड़का काबिज है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों का मामला न्यायालय में चल रहा है। बुजुर्ग के पास से लखनऊ में तलाशी के दौरान ज्वलनशील पदार्थ मिला था। सूचना प्राप्त होने पर बुजुर्ग को लाकर 151 में चालान किया गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
358