बाराबंकी।
जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्णचन्द्र सिंह द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आवास विकास स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की संवासिनियों को कम्बल एवं हाइजेनिक किट, मास्क तथा पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर जनपद न्यायाधीश का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: 17 साल से पुलिस व न्यायालय की आँखों मे धूल झोंक रहे शातिर अपराधी को जीआरपी टीम ने किया गिरफ्तार
जनपद न्यायाधीश ने संवासिनियों को किट वितरित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क में स्वस्थ्य बुध्दि का विकास होता है। आपको दी जा रही यह हाइजेनिक किट आपके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। संवासिनियों से जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आपको अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए, शिक्षा,जीवन कौशल के हुनर आपके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर डालसा के सचिव कृष्णचन्द्र सिंह ने भी संवासिनियों को रचनात्मक कार्यों में मन लगाने के लिए सम्बोधित किया और रेडक्रास को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रेडक्रॉस के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को ठंड से बचाने, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हाइजेनिक किट की स्वीकृति देने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के संरक्षक सदस्य आशीष वर्मा, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुविद्या वत्स, वाइस चेयरमैन अधिवक्ता हुमायूं नईम खां, चन्द्रशेखर कांडपाल, अंकुर माथुर, डॉ मंजूलता, श्रीमती शाईस्ता अख्तर, अजय कुमार मिश्रा, रत्नेश कुमार, गुलजार बानो, आशा सिंह सहित सम्प्रेक्षण गृह की अधीक्षिका मधु तिवारी, केयर टेकर, दिनेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
206