Barabanki: बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत 700 बकायेदारों का किया पंजीकरण,  27 लाख से ज्यादा की हुई वसूली

 

जैदपुर-बाराबंकी।
विद्युत विभाग के बकायेदारों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत जैदपुर उपकेंद्र के एसडीओ संदीप सिंह के नेतृत्व में कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर उन्हें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।  

यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

जैदपुर उपकेंद्र के एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को ग्राम पंचायत अजपुरा में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के फायदों के बारे मे जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से लगातार कभी गुलहरिया तो कभी शेखपुर मझियावां सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करने के साथ बकाया बिल जमा कराने का कार्य विभाग के लोगों द्वारा जारी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  17 साल से पुलिस व न्यायालय की आँखों मे धूल झोंक रहे शातिर अपराधी को जीआरपी टीम ने किया गिरफ्तार

एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर बकायेदारों की किस्तों में भुगतान व ब्याज में भारी छूट का लाभ मिलने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ओटीएस के तहत लगभग 700 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। वही लगभग 27 लाख रुपए से अधिक की बकाया वसूली जेई मिर्जा परवेज हुसैन व सहयोगियों द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया कि योजना 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: सलाखों के पीछे पहुंचा फ़िल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़ ट्रक ड्राइवर को पीटने वाला रंगबाज़, कार भी हुई सीज़

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!