जैदपुर-बाराबंकी।
विद्युत विभाग के बकायेदारों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत जैदपुर उपकेंद्र के एसडीओ संदीप सिंह के नेतृत्व में कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर उन्हें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
जैदपुर उपकेंद्र के एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को ग्राम पंचायत अजपुरा में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के फायदों के बारे मे जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से लगातार कभी गुलहरिया तो कभी शेखपुर मझियावां सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करने के साथ बकाया बिल जमा कराने का कार्य विभाग के लोगों द्वारा जारी है।
यह भी पढ़े : Barabanki: 17 साल से पुलिस व न्यायालय की आँखों मे धूल झोंक रहे शातिर अपराधी को जीआरपी टीम ने किया गिरफ्तार
एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर बकायेदारों की किस्तों में भुगतान व ब्याज में भारी छूट का लाभ मिलने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ओटीएस के तहत लगभग 700 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। वही लगभग 27 लाख रुपए से अधिक की बकाया वसूली जेई मिर्जा परवेज हुसैन व सहयोगियों द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया कि योजना 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
251