रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
शादी से करीब दो हफ़्ते पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 30 वर्षीय युवक का शव जंगल मे पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची राम सनेही घाट कोतवाली पुलिस ने शव को उतरवा कर ज़रूरी लिखापढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, हुई मौत
जानकारी के मुताबिक रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के गोरपुर गांव निवासी पवन कुमार (30) पुत्र भीमसेन का 25 नवंबर को विवाह होना था। शादी से करीब दो हफ्ते पहले 13 नवंबर को पवन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने नातेदारी रिश्तेदारी में पता लगाया, लेकिन कही सुराग नहीं लगने पर परिजनो ने राम सनेही घाट पुलिस को लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े : Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों की दवाएं जलकर राख
मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही गंगा ताल जंगल से होकर खेत जा रहे ग्रामीण ने चिलवल के पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटकता देखकर लोगों को सूचना दी। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने परिजन एवं ग्रामीणों से शिनाख्त कराने के बाद
आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : लालची ससुरालीजनों ने दहेज में कार व दो लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को पीटा, केस दर्ज
मृतक के छोटे भाई नीरज ने बताया कि मृतक पवन कुमार पड़ोस के चौराहे पर एक दुकान पर नौकरी करता था। राम सनेही घाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओoपीo तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
555
















