Barabanki News:

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
श्री महावीर जैन विद्यालय प्रांगण में प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन (PDA) की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र पाण्डे, सचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. सैदुर्रहमान मालिक सहित समस्त नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद की गरिमा, प्रतिष्ठा, एकता एवं गोपनीयता बनाए रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर. आहूजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. फारूक अहमद, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार जैन एवं डॉ. आर. एन. वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र पाण्डे ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। वही सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा संचालित जनोपयोगी कार्यक्रमों, सामाजिक दायित्वों एवं भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि डॉ. आर. आहूजा ने अपने संबोधन में चिकित्सकों को परस्पर सम्मान, विश्वास एवं सहयोग की भावना बनाए रखने का संदेश देते हुए संगठनात्मक एकजुटता को समय की आवश्यकता बताया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. फारूक अहमद ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए पीडीए भवन निर्माण को लेकर अपने विचार साझा किए।
अन्य विशिष्ट अतिथियों— डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार जैन एवं डॉ. आर. एन. वर्मा— ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।
इस दौरान डॉ. सुधीर वर्मा ने पीडीए भवन के शीघ्र निर्माण एवं उसे भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सुझाव देते हुए नए आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने, वर्तमान सदस्यों के आर्थिक सहयोग, सहयोगी चिकित्सकों व संस्थाओं की भागीदारी तथा सीएसआर फंड के माध्यम से संसाधन जुटाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।
नवीन कार्यकारिणी की सूची
- संयोजक: डॉ. महावीर कुमार जैन
- अध्यक्ष: डॉ. धर्मेंद्र पाण्डेय
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: डॉ. रिहान ज़हीर
- उपाध्यक्ष: डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. एन. के. चौधरी, डॉ. फुरकान अहमद
- सचिव: डॉ. वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव
- संयुक्त सचिव: डॉ. अबू बकर, डॉ. पी. के. वर्मा, डॉ. नीरज गुप्ता
- कोषाध्यक्ष: डॉ. सैदुर्रहमान मलिक
- उप-कोषाध्यक्ष: डॉ. प्रवीण वर्मा
- संगठन सचिव: डॉ. मोहम्मद शोएब
- लेखा परीक्षक: डॉ. अनिल जैन
कार्यकारिणी सदस्य:
डॉ. जैनुल आबेदीन, डॉ. रमानंद वर्मा, डॉ. एस. एन. दुबे, डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. रजत आहूजा
👉 सर्वसम्मति से डॉ. महावीर कुमार जैन को संस्था का आजीवन संयोजक मनोनीत किया गया।
उप-समिति सूची
- सोशल वेलफेयर उप-समिति: डॉ. सुधीर वर्मा (संयोजक)
- मेडिकल कैंप उप-समिति: डॉ. एन. के. गुप्ता (संयोजक)
- सीएमई उप-समिति: डॉ. जितेंद्र सिंह यादव (संयोजक)
- ऑल पैथीज़ को-ऑर्डिनेशन उप-समिति: डॉ. कपिश कुमार (संयोजक)
- महिला विंग / महिला कल्याण उप-समिति: डॉ. दीप्ति जैन (संयोजक)















