बाराबंकी।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लोगो से धोखाधड़ी कर रुपए ठगने वाले 06 शातिर अंतरराज्यीय टप्पेबाज़ो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 06 लाख 5 हज़ार 660 रुपए नकद, 01 किलो 420 ग्राम अवैध स्मैक, एक जोड़ी सोने के टाप्स व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि दिनांक 07.10.2024 को आवास विकास कालोनी निवासी मो0 अनीस पुत्र स्व मो0 इदरीस की माता किश्मतुल मोहल्ले में आटा लेने गयी थी। रास्तें में दो व्यक्तियों द्वारा किश्मतुल को बहला-फुसला कर उनके सोने के टप्स उतरवाकर टप्पेबाजी की गयी। इसी क्रम में मालगोदाम रोड, बाल्मीकि नगर निवासी पवन चौधरी पुत्र राकेश कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.10.2024 को लगभग 06 लाख रूपये लेकर होलसेल मार्केट के लिये निकला था। पटेल तिराहे के पास कार का टायर पंचर बताकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी कर गाड़ी से 6 लाख रुपये से भरा बैग निकाल लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ में जुटे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह व सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह व उनकी टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 06 टप्पेबाजों शक्तिवेल, रिशन, चन्दू, आर0 मुगम उर्फ अरुमुगम निवासीगण तमिलनाडु गणेश कोडप्पा नायडू व उसकी सगी भांजी सन्तोषी निवासीगण महाराष्ट्र को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 लाख 5 हजार 460 रूपये नकद, 01 एक जोड़ी टप्स पीली व 01 किलो 420 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये) व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।
एएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है जो योजनाबद्ध तरीके से राह चलते लोगों के साथ धोखाधड़ी/टप्पेबाजी की घटना कारित कर रुपये, जेवरात चोरी कर लेते हैं तथा मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों में टप्पेबाजी की घटनाएं कारित की गई हैं। जिस सम्बन्ध में अन्य प्रांतों की पुलिस से सम्पर्क कर इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
348