Search
Close this search box.

Barabanki: मुण्डन कराकर लौट रहे श्रद्धालुओं पर टूटा बदमाशों का कहर, 02 महिलाओं समेत 07 लोगो को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, लाखो के गहने लूटकर फरार हुए बदमाश

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद के बदोसराय थाना क्षेत्र में मुण्डन संस्कार कराकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली सवार श्रद्धालुओं के साथ 03 बाइक पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों द्वारा मारपीट कर गहने लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूटपाट की इस दुस्साहसिक वारदात के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की बात भी सामने आ रही है। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात घायलो को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े :  घर से कालेज जाने के लिए निकली बीएससी की छात्रा का अपहरण, दो युवकों पर केस दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के मल्लाहन पुरवा गांव निवासी कुलदीप रावत पुत्र नकछेद रावत सोमवार को बच्चे का मुण्डन संस्कार कराने परिवार के लोगो व रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से बदोसराय थाना क्षेत्र के अमरा कटहरा मंदिर आये थे। मुण्डन कराकर वापस घर जाते समय बदोसराय थाना क्षेत्र के ही किन्तूर गांव के पास बंधे पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान 03 मोटरसाइकिल से आये 08-09 बदमाश ट्राली पर बैठी महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। साथ मौजूद पुरषों ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने हाथों मे लिए डंडों से सबको पीटना शुरू कर दिया।

बदमाशों की पिटाई में कुलदीप रावत, अनूप रावत, रामसजीवन रावत, जितेंद्र रावत पुत्रगण नकछेद रावत, प्रेमलता पत्नी कुलदीप रावत, मनीषा पत्नी जितेंद्र रावत व हिमांशु पुत्र पारस बुरी तरह लहूलुहान हो गए। पीड़ितो ने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं के लाखो कीमत के गहने लूट लिए और बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद घायलो ने डायल 112 पर फोन लगाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया है।

वीडियो व बाइक के नम्बर के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
श्रद्धालुओं के साथ मौजूद लोगों द्वारा अपने मोबाइल के कैमरे से घटना का वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो में कुछ बदमाशों के चेहरे व जिन तीन बाइक से बदमाश आए थे उनमें से दो बाइक के नम्बर UP 32 KR 7832 व UP 41 AK 1892 साफ तौर पर दिखाई पड़ रहे हैं। घटना के बाद हरकत में आई बदोसराय पुलिस अब इसी वीडियो व बाइक के नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बीजेपी नेता के भाई का गजब कारनामा, पैसा कमाने के लिए घर को बना दिया जुआघर, पुलिस रेड में पकड़े गए आधा दर्जन जुआरी, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15881
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!