बाराबंकी।
बाराबंकी में एक बीजेपी नेता ने अपनी ही पुलिस की पोल पट्टी खोल कर रख दी है। बीजेपी नेता ने नगर कोतवाली में खड़े होकर ही नगर कोतवाली प्रभारी और सिटी चौकी इंचार्ज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी ही पुलिस पर आरोप लगा रहे बीजेपी नेता का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
दरअसल नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला भीतरी पीर बटावन निवासी भाजपा नेता राजा कासिम के भाई रैसुल हसन के घर पर जुवे के अड्डे का संचालन होने की शिकायत पर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी को मिली थी। मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सुमित त्रिपाठी ने रविवार देर रात दलबल के साथ भाजपा नेता के भाई के घर रेड डाल कर मौक़े से भाजपा नेता के भाई रैसुल हसन व भतीजे फराज हुसैन समेत आधा दर्जन से ज्यादा जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जुवे की फड़ से 52 अदद ताश के पत्ते और 28,520 रुपए नगद भी बरामद किया गया था।
रेड की कार्रवाई के बाद पुलिस सभी गिरफ्तार जुआरियों को नगर कोतवाली ले आयी थी। मामले की सूचना मिलते ही जुआरियों की पैरवी में कुछ कथित समाजसेवियो व भाजपा नेताओ ने कोतवाली के बाहर डेरा डाल दिया था। उसी दौरान वहां मौजूद भाजपा नेता राजा कासिम ने इस रहस्य से पर्दा उठाकर सबको हैरान कर दिया कि उनके भाई के घर चल रहे जुवे के अड्डे के बारे में नगर कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी और सिटी चौकी इंचार्ज दोनों जानते थे।
देखे वीडियो
जिस वक़्त बीजेपी नेता राजा कासिम अपने बड़बोलेपन में अपनी ही पुलिस की कलई खोल रहे थे वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कहते सुने जा रहे है कि “कोतवाल साहब और चौकी इंचार्ज सब जानते हैं कि मैरेज राजा कासिम के भाई वाई खेलते हैं…लेकिन सीओ साहब आये थे नए.. तो मुखबिरी ऊपर सीओ से हुई…उसमें चौकी इंचार्ज और कोतवाल से कहा गया आपके क्षेत्र में हो रहा है आप चलिए मेरे साथ…अब उसमें चला दिये भाई लोग कि भाजपा नेता के भाई….अब भाई तो है ही।”
हालांकि रेड का नेतृत्व खुद बाराबंकी पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियो में से एक सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने किया था और अपनी कड़क मिज़ाज़ कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार को भी रेड की जानकारी हो चुकी थी। लिहाज़ा रात भर चले सिफारिशों के दौर के बावजूद किसी की नेतागिरी चल न सकी और सोमवार को पुलिस ने सभी गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया। अब वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी नेता द्वारा लगाए जा रहे आरोपो को लेकर एसपी बाराबंकी क्या एक्शन लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 96 जोड़ो ने खाई उम्र भर साथ निभाने की कसम
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,821