रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी के असन्द्रा थाना अंतर्गत दिलावरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय के लोगो के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हो गयी। घटना के बाद एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वही दो समुदायों के लोगो के बीच हुई मारपीट की इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
असंद्रा थाने की दिलावलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अनारपट्टी मजरे सरवन ठिठका गांव निवासी धर्मराज का कहना है कि सोमवार की सुबह करीब 08:30 बजे वह अपनी ज़मीन पर साफ-सफाई व जानवरों को चारा दे रहा था। तभी गांव के ही महफूज, नदीम व लज़ीम पुत्रगण अजीम अपने साथी गुलजार पुत्र सईद व सईद पुत्र मजीद वहां आ गए और उसकी बहनो सीमा, शिवकुमारी व धनपता को लात घूसों व डंडों से मारने पीटने लगे। प्रार्थी की गुहार पर जब गांव के लोग मदद को दौड़े तो उपरोक्त लोग भद्दी भद्दी गालियां व धमकी देते हुए भाग गए। शिकायत पर पुलिस पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
रिपोर्ट – रेहान खान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
189