बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ द्वारा नवीन गल्ला मण्डी में आयोजित 13वाँ सामूहिक विवाह व निकाह समारोह रविवार की देर शाम सकुशल सम्पन्न हो गया। समारोह में 93 जोड़ो ने जहां अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। वही तीन जोड़ो कुरआन की आयतों के बीच निकाह कुबूल कर उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। गायत्री परिवार द्वारा विवाह कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न कराया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग गौरव टिकैत ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
रविवार को गोंडा बाराबंकी मार्ग पर स्थित नवीन गल्ला मंडी स्थल पर भाकियू द्वारा आयोजित इस 13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे गायत्री परिवार द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात मंडप के नीचे वेदियों पर बैठे सभी जोड़ो को गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा मंत्र जाप के साथ विवाह रस्म की शुरुवात कराई गई। दोपहर करीब 01 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने मंडप के नीचे बैठे जोड़ो को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह हर जनपद में होने चाहिए ताकि किसी गरीब की बेटी बाप को बोझ न लगे। उन्होंने कहा इस मुहिम की शुरुवात करने वाले मुकेश सिंह आज हम सबके बीच नही हैं लेकिन उनकी सोच हम सभी के दिलो में जिंदा है।
इसी क्रम में मंडप से थोड़ी दूर पर बने पंडाल में तीन निकाह भी सम्पन्न हुए।जिसमे कटरा निवासी अशफाक की बेटी अलीशा रिजवी का निकाह नई सड़क के मो0 सैफ के साथ, हरख निवासी आबिद अली की बेटी शमा बानो का निकाह लखनऊ के अख्तर अली के साथ व बैसपुर निवासी अली हुसैन की बेटी का निकाह लखनऊ निवासी हबीब अहमद के साथ पढ़वाया गया। करीब ढाई घण्टे चले इस कार्यक्रम में पुरोहितों द्वारा विधि विधान से विवाह की रस्मे अदा कराई गई। इसके पश्चात सभी जोड़ो को भाकियू पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर धूमधाम से विदा किया गया।
समारोह में बरातियों व जनातियो के साथ आये हुए सभी मेहमानों के लिए भाकियू द्वारा लजीज व्यंजनों तथा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़े : Barabanki: मां दुर्गा की अश्लील फोटो वायरल करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तार
समारोह में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, विधायक दिनेश रावत, एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी एसपी सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह, डीडीसी अवधेश वर्मा, वीरेन्द्र मौर्य प्रधान, धीरज रावत आदि ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, अनिल वर्मा, उत्त्तम वर्मा,मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू’, लायकराम यादव, ओम प्रकाश, राम सेवक रावत, मो0 रईस प्रधान, दिनेश वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : यूपी में अपराधियों को नही रहा कानून का ख़ौफ़, बेल्ट और डंडों से युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल….देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,770