हैदरगढ़-बाराबंकी।
सीएम योगी द्वारा बार बार दिए जा रहे निर्देशो के बावजूद बाराबंकी पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नही आ रहा है। जनपद के कुछ थानों में फरियादियों की सुनवायी न होने और फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पीड़ितों को न्याय देने की जगह सुलह के लिए मजबूर किया जा रहा है और फरमान ना मानने वालों पर गाज भी गिरायी जा रही है।
यह भी पढ़े : Barabanki: मां दुर्गा की अश्लील फोटो वायरल करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तार
ताज़ा मामला जनपद के चर्चित सुबेहा थाने का सामने आया है। जहां बीती 01 अक्टूबर को उधार की रकम वापस मांगने पर रमेश कोरी, विकास तिवारी व शुभम नाम के दबंगों ने पूरे अमान सिंह का पुरवा मजरे रुकुनुद्दीनपुर निवासी किरसन नाम के दलित युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर सिर फोड़ दिया था। घटना के बाद शिकायत लेकर सुबेहा थाने पहुंचे पीड़ित युवक की पुलिस ने सुनवाई नही की। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उल्टा पीड़ित के ऊपर ही सुलह का दबाव बनाया जाने लगा।
यह भी पढ़े : यूपी में अपराधियों को नही रहा कानून का ख़ौफ़, बेल्ट और डंडों से युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर दबंगों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल…देखे वीडियो
मारपीट की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी सुबेहा पुलिस द्वारा सुनवाई न किये जाने पर पीड़ित युवक ने शनिवार 01 अक्टूबर को तहसील हैदरगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर एसडीएम व सीओ से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद शनिवार को ही उसके पास मोबाइल नम्बर 9935651576 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दरोगा बताते हुए उसे मेडिकल कराने की बात कहकर थाने आने को कहा। जिस पर पीड़ित ने सुलह न करने की बात दोहराई तो फोन करने वाले ने उसे सुलह न कराने का आश्वासन भी दिया। पीड़ित युवक के भाई चंद्र कुमार रावत ने बताया कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने किरसन को हिरासत में ले लिया और कई घंटे थाने में बंद रखने के बाद शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
बाराबंकी: सुबेहा पुलिस का गजब कारनामा, मेडिकल के बहाने पीड़ित को बुलाकर शांतिभंग में कर दिया चालान, उधार रुपया वापस मांगने पर दबंगों ने की थी दलित युवक की पिटाई, थाने में रिपोर्ट न दर्ज होने पर उच्चाधिकारियों से की थी शिकायत@Barabankipolice @Uppolice @jansunwai_up @dgpup pic.twitter.com/GorTgL6YoW
— Barabanki Express News (@BarabankiE) October 6, 2024
सुबेहा पुलिस के इस कारनामे से जहाँ पीड़ित युवक के परिजन हैरान परेशान रह गए। वही किरसन की अंधी मां का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित के भाई चंद्र कुमार रावत ने इंसाफ के लिए अब बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत से गुहार लगाई है। अपनी कड़क छवि के लिए पहचाने जाने वाले एसपी बाराबंकी अपने बेलगाम अधीनस्थों पर लगाम लगा कर पीड़ित को न्याय दिला पाएंगे या नही यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District