Barabanki

Barabanki: जिले में लगातार बढ़ रहा चोरों का आतंक, गुरेला गांव में एक और घर को बनाया निशाना, नगदी जेवर समेट हुए फरार

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरेला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान से नगदी, कीमती जेवरात चोरी कर लिए, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद बाराबंकी के मसौली थाना में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात गुरेला गांव में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक रिहायशी मकान को निशाना बनाया और नगदी व कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरेला गांव निवासी राजाराम पुत्र डोरीलाल के घर चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर भीतर रखा संदूक लेकर चलते बने। इस काम को चोरों ने इतने शातिराना तरीके से अंजाम दिया कि घर के अंदर सो रही महिलाओं को इसकी भनक तक नहीं लगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: टोरेंट गैस की खुदाई से टूटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप; बूंद बूंद पानी को तरस रही जनता - कब जागेंगे जिम्मेदार?

 

कमरे का ताला टूटा देख उड़े होश

सुबह जब परिजन जागे तो कमरे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक जिसमें घर की महिलाओं के जेवरात (पायजेब, बिछिया, सोने के टॉप्स, सोने का हार, मटर माला, झुमका व पायल) रखे थे गायब मिला। परिजन कुछ कीमती बर्तन और नगदी चोरी होने की बात भी बता रहे हैं।

 

खेतों में पडा मिला खाली संदूक 

चोरी की सूचना गांव ने फैलते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने आसपास तलाश शुरू की तो घर से थोड़ी दूरी पर खेतों ने खाली संदूक मिला, लेकिन अंदर का सारा कीमती सामान गायब था। ग्रामीणों का कहना है कि मसौली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अपेक्षानुसार नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें  डीडीए ने बायो पार्क के लिए चिह्नित जमीन पर बने सैनिक फार्म बंगले को तोड़ दिया

 

इलाके में भय का माहौल 

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व शहाबपुर चौराहे पर दो दुकानों में हुई लाखों की चोरी का मामला आज तक अनसुलझा है, जबकि उस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। लगातार होती चोरी की वारदातों से क्षेत्रीय लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है।

 

पुलिस घटना की जांच में जुटी

सूचना मिलने पर मसौली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव

अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस इस बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कब तक प्रभावी अंकुश लगा पाती है और कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती हैं।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई