Search
Close this search box.

Barabanki: जंगली जानवर की दहशत बरकरार, महिला समेत दो लोगो पर किया हमला, दो मवेशियों को भी काटकर किया घायल

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी में अज्ञात जंगली जानवर की दहशत खत्म होने का नाम नही ले रही है। जंगली जानवर द्वारा एक के बाद एक हमले कर लोगो व मवेशियों को निशाना बनाने से लोग सहमे हुए हैं। जंगली जानवर के हमले की ताज़ा घटना बाराबंकी के सुबेहा इलाक़े से सामने आई है। जहाँ अलग अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगो पर जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया वही दो मवेशियों को भी नोच डाला है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: दबंग लेखपाल का ऑडियो वायरल, फरियादी को जूते से मारने और फर्ज़ी मुकदमे में जेल भेजने की दे रहा धमकी…सुने वायरल आडियो

जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मेहदिया मजरे टिकरहुवा गांव निवासी छेद्दू शाम करीब 07 बजे अपने भाई की पत्नी ननकई के साथ भैंस ढूढने जंगल की तरफ गए थे। जहां किसी अज्ञात जानवर ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। बचाने दौड़ी ननकई को भी जंगली जानवर ने नोच डाला। दोनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मदद को दौड़े। सूचना पाकर पहुँची पुलिस व वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर जानवर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। जंगली जानवर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतो की तरफ भाग निकला।

यह भी पढ़े :  Barabanki: खुले आसमान के नीचे तिरपाल तानकर जीवन बसर कर रहा गरीब परिवार, पात्र होकर भी नही मिला आवास योजना का लाभ

इसी गांव निवासी अंगनु की बकरी व बैजनाथ की गाय को भी जंगली जानवर ने काट कर जख्मी कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हनुमान द्विवेदी ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर दोनों का उपचार किया गया। वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी ने बताया की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार के पगचिन्ह नही मिले। उन्होंने बताया कि बरसात में प्रजनन के दौरान अधिकांश सियार पागल हो जाते है। प्रतीत होता है की कोई पागल सियार काटते हुए निकल गया है। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े :  Barabanki: अय्याश मौलाना ने फूंक डलवाने गयी नाबालिग बच्ची से किया रेप का प्रयास, मुकदमा दर्ज, मौलाना गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15881
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!