Barabanki:
बाराबंकी में डीएम के निर्देश पर मंगलवार को बिना मानचित्र/ले-आउट पास कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विनियमित क्षेत्र में सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने तथा अनियमित एवं अवैध प्लाटिंग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशों के क्रम में प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बिना स्वीकृत मानचित्र अथवा ले-आउट के किए गये अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज किया गया।
यस बिल्डर्स और शिवरत बिल्डर्स की अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर
नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र/उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज, आनंद तिवारी ने बताया कि विनियमित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सफेदाबाद, परगना देवा स्थित भूमि गाटा संख्या 142, रकबा 1.171 हेक्टेयर पर यस बिल्डर्स के प्रोप्राइटर सतपाल सिंह पुत्र गिरीश कुमार सिंह द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था। इसी प्रकार ग्राम बडेल (बाहर सीमा), परगना एवं तहसील नवाबगंज स्थित भूमि गाटा संख्या 1439, 1441, 1486, 1462, 1569, कुल रकबा 1.392 हेक्टेयर पर शिवरत बिल्डर्स एण्ड फैब्रिकेटर्स प्रा०लि० के प्रो० रितुराज सिंह पुत्र जी०पी० सिंह द्वारा अवैध प्लाटिंग की गई थी।
राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत वाद योजित कर सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान किया गया। बाद सुनवाई न्यायालय द्वारा अवैध प्लाटिंग/निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कर संबंधित को स्वयं अवैध निर्माण हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया। निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित प्लाटिंगकर्ता/निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण न हटाने पर मंगलवार को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की उपस्थिति में अवैध निर्माण/ प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया।

कार्रवाई से भू-माफियाओ में हड़कंप
मंगलवार को हुई इस कार्रवाई से अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओ में हड़कंप मचा रहा। वही उप जिलाधिकारी आनंद तिवारी ने स्पष्ट किया, कि विनियमित क्षेत्र में बिना मानचित्र/ले-आउट स्वीकृति किये गये निर्माण एवं प्लाटिंग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की बुलडोजर कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
-
Barabanki: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए अहम दिशा-निर्देश

















