बाराबंकी।
सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह अच्छी शिक्षा मिल सके यह धेय लेकर शिक्षण कार्य में तल्लीन रहने वाली विकास खंड देवा के प्राथमिक विद्यालय बरेठी की प्रधानाध्यापक दीपशिखा राय का राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 के लिये चयन हुआ है। चयन सूची जारी होते ही शुभचिंतक शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा दीपशिखा राय को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़े : Barabanki: तहसीलदार सीमा भारती ने बिना मान्यता टीन शेड के नीचे चल रहे 02 स्कूलों पर लगवाया ताला
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षिका दीपशिखा राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वर्ष 2016 में प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय बरेठी में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उनकी पहली प्राथमिकता अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना रही। इसके लिए उन्होंने शैक्षणिक एवं भौतिक वातावरण बदलने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया। जिसके फलस्वरुप विद्यालय की छात्र संख्या 121 से 239 तक पहुँच गई।
दीपशिखा ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को उसकी कक्षा के अनुरूप उनके अधिगम स्तर को प्राप्त कराना उनका मुख्य उद्देश्य रहता है। विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को उनके अधिगम क्षमता के अनुसार समूह में बाँट कर शिक्षा दी जाती है। समुदाय एवं खुद के प्रयासों से विद्यालय में स्मार्ट टीवी एवं प्रोजेक्टर लगवा कर दीपशिखा बच्चों को लैपटॉप एवं कंप्यूटर की भी प्रारम्भिक शिक्षा देते हुए छात्रों को आईसीटी से जोड़ती हैं। बरेठी गांव और पूरे जनपद में उनकी छवि एक इमानदार, कर्मठ एवं मृदुभाषी शिक्षक के रूप में है। विद्यालय के भ्रमण के दौरान भारत सरकार की टीम के द्वारा भी विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन की अदायगी नही कर सकी महिला किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क कर लगा दिया बोर्ड
शिक्षका दीपशिखा द्वारा किए गए नवाचारों को जनपद एवं राज्य स्तर पर कई बार पुरस्कृत किया गया है। कोविड में इनके द्वारा पढ़ाए गए कक्षा 5 के गणित विषय के वीडियो पूरे प्रदेश में दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किये गए। विभाग द्वारा दीक्षा पोर्टल पर डेवलप्ड ई कंटेंट को प्रसारित किया गया। एससीईआरटी द्वारा विकसित कक्षा 6, 7, 8 की गणित संदर्शिका एवं कार्य पुस्तिका के लेखन मंडल के रूप में उन्होंने कार्य किया। महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न मंचों से भी निरंतर कार्य करती रही हैं।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,189