Search
Close this search box.

Barabanki: अधिकारी डकार रहे भूसा और हरा चारा..गौमाता को मिट्टी से करना पड़ रहा गुज़ारा

 

रामनगर-बाराबंकी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक ओर गौमाता को गुड़ चना खिलाकर उनकी पूजा करते हैं। वही विकास खंड रामनगर की अधिकतर गौशालाओं में भूसा, हरा चारा और चोकर की रकम को अधिकारी और कर्मचारी ही हज़म कर रहे हैं और भूख प्यास से तड़प रही गायों को अपनी भूख मिटाने के लिए मिट्टी और गोबर से गुज़ारा करना पड़ रहा हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते ही बंद हो गयी बाइक, मिस्त्री को दिखाया तो उड़ गए होश, पीड़ित व्यापारी ने लोगो से कर डाली ये अपील

ज्ञात हो कि छुट्टा गौवंशजो के निवास के लिए सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामपंचायतों में गौशालाओं का निर्माण करवाया गया और उसमें रहने वाले मवेशियों के लिए भूसा, हरा चारा व चोकर सहित उनकी सुख सुविधा के लिए प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद विकास खंड रामनगर में संचालित कई गौशालाओं में निवास करने वाले मवेशियों के चारे पानी के लिए आने वाली लाखों रुपए की रकम की जिम्मेदार ही बंदर बांट करने में जुटे हैं। मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था न करके स्वयं का पेट भरा जा रहा हैं। जिसके चलते इन गौशालाओं में बंद छोटे-बड़े सैकडो मवेशी भूख प्यास से तड़प कर माटी गोबर खाकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे है।

यह भी पढ़े : Barabanki: लेफ्टिनेंट बनकर जनपद का मान बढ़ाने वाली वैष्णवी सिंह को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित

नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते तमाम गौवंशज काल के गाल में भी समा जाते है। जिन्हें आनन फानन में गड्ढा खोद कर दफना दिया जाता है। मृत गौवंशजो की संख्या छिपाने के लिए चतुर चालाक जिम्मेदार ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिली भगत से बाहर घूमने वाले छुट्टा मवेशियों को पकड़वाकर उनकी संख्या पूर्ण करते रहते हैं। इस कारनामे के चलते तमाम बिना टैग लगे गौवंशज भी गौशाला में बंद है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर इन गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाए तो भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद धीरे-धीरे देसी गायों की नस्ल समाप्त होती जा रही हैं। इस संबंध पूछे जाने पर बीडीओ मोनिका पाठक ने कहा अभी तत्काल टीम भेजकर जाँच करवाते हैं। अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारी रवैए से ऊपर उठकर गौवंशजो के लिए क्या कदम उठाते हैं ?
फ़ोटो : ग्रामपंचायत लैन की गौशाला में मिट्टी खाते गौवंशज
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक एजेन्ट बनकर शातिर पिता-पुत्रो ने हड़प लिए 50 लाख, पैसा मांगने पर महिलाओ को पीटा, कपड़े तक दिये फाड़, एसपी के आदेश पर दर्ज हुई FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13298
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!