बाराबंकी।
ए0टी0 ग्लान्स इंस्फ्राट्रक्चर प्रा0लि0 व टी0एस0एन0 ग्लास इन्फ्राटेक प्रा0लि0 कम्पनी बनाकर लोगों के साथ आवासीय प्लाट व ज़मीन के नाम पर छल कपट, कूटरचना, धोखाधड़ी व जालसाजी कर सम्पत्ति हड़पने वाले जालसाज़ की जनपद लखनऊ में स्थित 05 करोड़ 20 लाख कीमत की संपत्ति को बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: अधिकारी डकार रहे भूसा और हरा चारा..गौमाता को मिट्टी से करना पड़ रहा गुज़ारा
पुलिस के मुताबिक त्रिभुवन नारायन पाण्डेय पुत्र स्व0 राम धारी पाण्डेय निवासी अरहरिया पोस्ट गौरी अहिरौली जनपद आजमगढ़, हालपता 01/94 विजयंत खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ द्वारा अपने गिरोह के सक्रिय सदस्यों अरविन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 देवी सहाय पाण्डेय निवासी अरहरिया थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व हालपता मकान नं0 84/85 मयूर रेजीडेन्सी थाना इन्दिरा नगर जनपद लखनऊ व आलोक कुमार चौबे पुत्र हलधर चौबे निवासी ग्राम दुबावल टहर वाजिदपुर थाना कप्तानपुर जनपद आजमगढ़, हालपता 01/94 विजयंत खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ के साथ मिलकर विगत 12-15 वर्षों से ए0टी0 ग्लान्स इंस्फ्राट्रक्चर प्रा0लि0 व टी0एस0एन0 ग्लास इन्फ्राटेक प्रा0लि0 कम्पनी का निर्माण कर लोगों के साथ आवासीय प्लाट बेचने के नाम पर छल कपट, कूटरचना, धोखाधड़ी व जालसाजी कर सम्पत्ति हड़पने जैसे आपराधिक कृत्य कारित कर स्वयं व अपने परिजनों नाम पर करोड़ो की संपत्ति अर्जित करी गयी थी।
पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना देवा पर धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इनके द्वारा अपराध से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अर्जित चल/अचल सम्पत्तियों को चिन्हित कर डीएम बाराबंकी को रिपोर्ट भेजी गई थी। डीएम के आदेश के अनुक्रम में गिरोह सरगना त्रिभुवन नारायन पाण्डेय व सक्रिय सदस्य आलोक कुमार चौबे की 01 करोड़ 75 लाख रुपये की सम्पत्ति को पूर्व में कुर्क किया गया था। इसी क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत गिरोह के सक्रिय सदस्य अरविन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 देवी सहाय पाण्डेय की जनपद लखनऊ के प्रियदर्शिनी नगर में स्थित एक दोमंजिला मकान व 02 कीमत लगभग 05 करोड़ 20 लाख रुपये को मुनादी करवा कर राज्य के पक्ष में कुर्क किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,220