बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के पंप से तेल भरवाना एक व्यापारी को महंगा पड़ गया। तेल भरवाते ही बाइक का इंजन बंद हो गया और बाइक को घसीट कर घर ले जाना पड़ा। अगले दिन जब मैकेनिक से बाइक चेक करवाई तो पेट्रोल टैंक और कार्बोरेटर में पानी देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित का आरोप है कि उसने पंप संचालक से मामले की शिकायत करी तो वह झगड़े पर उतारू हो गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: दबंग ने बीच सड़क निकाल दी चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के दावों की हवा, रोडवेज बस चालक पर रिवाल्वर तानकर करी गाली गलौच….देखे वीडियो
बाराबंकी जनपद के नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी गजानन गुप्ता ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 06 बजे उन्होंने नाका चौराहे पर स्थित बीपीसीएल कम्पनी के पेट्रोल पंप से अपनी होण्डा बाइक में 120 रुपए का पेट्रोल भरवाया था। व्यापारी का आरोप है कुछ दूर चलने के बाद उनकी बाइक बन्द हो गयी। काफी कोशिश के बाद भी बाइक स्टार्ट नही हुई तो मजबूरन किसी तरह ढकेल कर घर पहुंच सके।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि अगले दिन गुरुवार की सुबह भी जब बाइक नही स्टार्ट हुई तो वह बाइक को अपने मैकेनिक के पास गए। मैकेनिक ने जब बाइक की पेट्रोल टंकी और कार्बोरेटर खोलकर देखा तो अंदर काफी मात्रा में पानी पाया गया। पीड़ित ने बताया कि जब वो बोतल में पानी मिला पेट्रोल भरकर पेट्रोल पंप संचालक के पास शिकायत करने गया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया।
सोशल मीडिया पर लोगो ने करी अपील
पेट्रोल पंप पर सुनवायी नही होने से नाराज़ पीड़ित ने बोतल में भरे पानी मिले पेट्रोल की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों से बीपीसीएल कम्पनी के उक्त पेट्रोल पंप से सावधान रहने और पंप से डीजल और पेट्रोल ना लेने की अपील करी है।
बाराबंकी: नाका चौराहे पर स्थित BPCL कम्पनी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर ग्राहकों को लगाया जा रहा चूना, पीड़ित व्यापारी ने धोखाधड़ी का वीडियो वायरल कर लोगो को किया सावधान।@BPCLimited @BarabankiD pic.twitter.com/4JN9icZbXm
— Barabanki Express News (@BarabankiE) August 30, 2024
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,298