बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ज़िला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। मानक विहीन विद्यालयों को मान्यता देने और जनपद में अवैध रूप से विद्यालयों को संचालित करवाने एवं शिकायत पर जांच के नाम पर लीपा पोती कर शिक्षा माफियाओं से अवैध वसूली करने वाले डीआईओएस के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
आपको बता दें कि बाराबंकी में हाल ही में जहांगीराबाद में एक निजी स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे घायल हुए थे, जिस पर अब ज़िला प्रशासन उस विद्यालय को मानक विहीन बताते हुए बुलडोजर चलवाने की तैयारी में जुट गया है। वहीं मानक विहीन विद्यालय को मान्यता देने वाले डीआईओएस के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन मेहरबान हो रहा है। इस पूरे प्रकरण पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने एवं मुकदमा दर्ज करवाते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करवाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार को सौंपा है।
जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि अवध अकेडमी स्कूल को गिराने से पहले जिला प्रशासन यदि 08 सितंबर तक भ्रष्टाचार में संलिप्त डीआईओएस ओपी त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई और जनपद में डीआईओएस ही के द्वारा भ्रष्टाचार कर अवैध रूप से संचालित करवाए जा रहे सभी विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो भारतीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ता 09 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब बाराबंकी जनपद में मासूम छात्रों के साथ किसी भी तरह का भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हमें चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े पीछे नहीं हटेंगे, सभी किसान तैयार रहें धरना प्रदर्शन के बाद जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के लिए पैदल कूच करेंगे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन की अदायगी नही कर सकी महिला किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क कर लगा दिया बोर्ड
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
788