Search
Close this search box.

Barabanki: दबंगई के बल पर मस्जिद की बेशकीमती ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का प्रयास, इलाक़े में तनाव, डीएम एसपी से मामले की शिकायत

 

बाराबंकी।
मस्जिद के नाम वक़्फ़ बेशकीमती ज़मीन पर इलाक़े के दबंग भूमाफिया की नीयत ख़राब हो गयी है। भूमाफिया द्वारा आये दिन मस्जिद की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को भूमाफिया द्वारा मस्जिद की ज़मीन पर लगे दर्जनों प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ो को दबंगई के बल पर कटवा लिया गया। मस्जिद कमेटी द्वारा मामले की शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस और वन विभाग के जिम्मेदार तमाशबीन बने रहे। जिसके चलते इलाक़े में तनाव भी व्याप्त हो गया है। मस्जिद कमेटी ने डीएम एसपी से मामले की शिकायत कर दबंग भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन की अदायगी नही कर सकी महिला किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क कर लगा दिया बोर्ड

मामला बाराबंकी जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र के भिटौली कला गांव का है। गांव के राजस्व अभिलेखों में वक़्फ़ अलल ख़ैर बतौलियत अनवर कमाल पुत्र एजाज अहमद के नाम दर्ज बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 464 रकबा 01.4330 हेक्टेयर व गाटा संख्या 466 रकबा 0.1400 हेक्टेयर पर इलाक़े के ही दबंग भूमाफिया फूलचंद्र पुत्र रामखेलावन की नियत काफी समय से ख़राब चल रही है। भूमाफिया द्वारा मस्ज़िद के नाम वक़्फ ज़मीन हथियाने के लिए आये दिन अवैध कब्ज़े का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भूमाफिया फूलचंद्र ने मस्जिद की इसी गाटा संख्या 464 व 466 पर लगे यूकेलिप्टस व नीम, शीशम, कटहल आदि प्रतिबंधित प्रजाति के करीब दो दर्जन पेड़ो को दबंगई व गुंडागर्दी के बल पर कटवा डाला।
फ़ोटो : गाटा संख्या 464 की खतौनी
पेड़ कटान की सूचना मिलने पर मस्ज़िद कमेटी के लोगो ने जब मौक़े पर पहुंचकर आपत्ति जताई तो फूलचंद्र व उसके गुर्गे मारपीट और गालीगलौज पर उतारू हो गए। जिसके बाद मस्ज़िद कमेटी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी व वन विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत करी। कमेटी के लोगो ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी भूमाफिया फूलचंद्र व उसका पुत्र विनय गुंडागर्दी करते हुए ऐलानिया तौर पर मस्जिद की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने की धमकी दे रहा था। इस सम्बंध में सतरिख थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने बताया कि पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए विनय पुत्र फूलचंद्र को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान किया जा रहा है।
न्यायालय में भी खारिज हो चुका है भूमाफिया फूलचंद्र का दावा
मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली मशकूरुल हसन ने बताया कि भूमाफिया फूलचंद्र द्वारा ज़मीन पर कब्ज़ा जमाने की नीयत से गलत तथ्यों के आधार पर चकबंदी न्यायालय में एक फर्ज़ी मुकदमा भी दायर किया गया था। जिसकी सुनवाई के बाद चकबंदी अधिकारी द्वारा दिनांक 15-03-2024 को मस्जिद कमेटी के पक्ष में निर्णय देते हुए फूलचंद्र का दावा खारिज किया जा चुका है।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार

यह भी पढ़े : Barabanki: सीएम योगी को भी ठेंगे पर रखती है यह महिला अधिकारी, सार्वजनिक तौर पर सीएम योगी के लिए कह रही अपमानजनक बात…. देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18677
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!