सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
पैगंबर ए इस्लाम के बारे में की गई बेहद अभद्र टिप्पणी से नाराज़ मुस्लिम धर्म के सैकड़ो लोगो ने मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा और हाफिज मोहम्मद इश्तियाक के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कोतवाली बदोसराय पहुंच कर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नासिक (महाराष्ट्र) के गंगागिरी महाराज पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग से संबंधित ज्ञापन दिया।
इस अवसर नाराजगी का इजहार करते हुए मौलाना अहमद रज्ज़ाकी ने कहा कि ये तथाकथित धार्मिक व्यक्ति है। जिसने हमारे पैगम्बर की शाने अकदस में बेहद अभद्र और घटिया शब्द इस्तेमाल किए है। इससे भारत ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों के अंदर गुस्सा है। मुसलमान किसी धर्म के पेशवाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता। इसके बावजूद ऐसे लोग आए दिन सस्ती शोहरतों को हासिल करने के लिए इस तरह की नाकाबिले बर्दाश्त हरकत करते रहते हैं। हम कथित धर्म गुरु गंगा गिरी को गिरफ्तार करने की मांग करते हैं। रसूल की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार से हम मांग करते है अमन के लिए हमारे मुल्क की तहजीब को बाकी रखने के लिए गंगागिरी महाराज पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसे जेल में डाला जाए।
प्रदर्शन में मदरसा अहले सुन्नत कादिरया उस्मानिया के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अहमद रज्जाकी, हाफिज इश्तियाक इस्माइली, अब्दुल्लाह रज़ा, मो. कलीम, शमीम अहमद उर्फ सोनू, इमरान बाबा उस्तौली, जुबेर अहमद, शादाब अहमद, इकरार अहमद, मोहम्मद इरशाद, इकबाल अहमद, मो0 आलम, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद कैफ रजा, अफताब आलम रानी कटरा, हस्सान रजा किंतूर, सलमान रजा, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद सलाम, हाफिज इश्तियाक, नसीम अहमद, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद अय्यूब उर्फ नेता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,956