बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय आटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर पुलिस ने चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल, मोटर साइकिल का इंजन व 01 अदद ई-रिक्शा भी बरामद किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शुगर मिल के पास से दो ऑटो लिफ्टरो लवकुश यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी डडियामऊ, सआदतगंज थाना मसौली व शिवांशु तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी निवासी बिन्दौरा परसपुर थाना रामनगर जनपद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही पर चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल, मोटर साइकिल का इंजन व 01 अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों से मोटर साइकिल चोरी की जाती हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 16.08.2024 को रजिस्ट्री आफिस के सामने से मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस UP 41 AM 0757 चोरी की गई थी तथा मोटर साइकिल HF डीलक्स UP 41 AF 7670 व मोटर साइकिल पैशन प्रो UP 41 V 9760 मंजीठा मन्दिर के पास से तथा मोटर साइकिल होण्डा लिवो UP 31 BD 2011 चिनहट दरगाह के सामने से चोरी की थी।
यह भी पढ़े
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा करीब 15 दिन पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्नापुर लैन से ई-रिक्शा व मोटर साइकिल चोरी की गयी थी तथा चोरी की गई मोटर साइकिल का इंजन खोलकर बेंचने जा रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा कुछ मोटरसाइकिलों को खोलकर उनके पुर्जे व इंजन लोगों को सस्ते दामों पर बेंच दिया जाता है तथा मोटर साइकिल का नम्बर बदलकर प्रयोग में लाते हैं।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
728