बाराबंकी।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के अंतर्गत राष्ट्रीय अभियान की नेशनल रैंकिंग में जनपद बाराबंकी के रफी अहमद क़िदवई मेमोरियल जिला चिकित्सालय को पूरे देश के श्रेष्ठ प्रथम 20 अस्पतालों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह जानकारी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार ने दी है।
यह भी पढ़े
घर बनाने के लिए 2.50 लाख दे रही मोदी सरकार, इस तरह आवेदन कर आप भी ले सकते है योजना का लाभ
डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ व लोक बंधु चिकित्सालय लखनऊ से अग्रणी रहते हुए जिला अस्पताल को यह स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि जनपद और चिकित्सालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के मार्गदर्शन तथा जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी की टीम राजकुमार वर्मा हॉस्पिटल मैनेजर एवं प्रभारी फार्मेसी रमेश चंद्र तथा रजिस्ट्रेशन स्टाफ एवं ABDM सहायक के अथक श्रम व परिश्रम से प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी चिकित्साधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: प्रेमिका की बेवफाई से आहत कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने वीडियो कॉल पर लगाई फांसी, हुई मौत
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
178