बाराबंकी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रविवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। दीप प्रज्वलन एवं भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में शामिल बहनों ने भाइयो की कलाई पर राखी बांधी एवं उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्र रक्षा एवं सामाजिक सद्भाव का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मकुमारी अनुराधा दीदी ने की।
यह भी पढ़े
Barabanki: प्रेमिका की बेवफाई से आहत कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने वीडियो कॉल पर लगाई फांसी, हुई मौत
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने कहा कि भारत में पूरे वर्ष पर्वों की परंपरा रही है। इन्ही पर्वों के माध्यम से उत्साह और उमंग के साथ देशवासी सामाजिक समरसता का संदेश भी देते हैं। उन्होंने रक्षा बंधन पर्व के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहनों का पर्व ही नहीं बल्कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान भी है। व्यक्ति को समाज से जोड़ने की कल्पना भी इन उत्सवों में निहित है। वसुधैव कुटुंबकम् भारत की सनातन विचारधारा है। जबकि सर्वे भवन्तु सुखिनः भारत का जीवन दर्शन है।
यह भी पढ़े
घर बनाने के लिए 2.50 लाख दे रही मोदी सरकार, इस तरह आवेदन कर आप भी ले सकते है योजना का लाभ
क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने कहा कि आरएसएस प्रेम से सबको जोड़ेंने, मर्यादा को कभी नहीं तोड़ेंने और संकट के समय कर्त्तव्यपथ पर चलने का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कलियुग में संघे शक्ति ही भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभायेगी। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के नेरेटिव को भी कठघरे में खड़ा किया।कहा कि पवित्र भारत भूमि पर देवताओं ने धर्म की रक्षा के लिए ही अवतार लिया था। भारत पराक्रम की धरती है, जहां संस्कार और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं। संस्कार अच्छा है तो नागरिकों का राष्ट्र धर्म भी श्रेष्ठ होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर, सह विभाग प्रचारक अमरजीत, नगर संघ चालक विष्णु प्रताप, नगर प्रचारक विभम, नगर कार्यवाह प्रभात, शुभम सहित काफी संख्या में लोग सपरिवार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
285