Search
Close this search box.

Barabanki: दुबई में 40 हज़ार की नौकरी का झांसा देकर मामा-भांजे की शातिर जोड़ी ने हड़प लिए 3 लाख, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

बाराबंकी।
दुबई के शॉपिंग मॉल में 40 हज़ार रुपए प्रति माह की नौकरी दिलाने के नाम पर मामा-भांजे की शातिर जोड़ी ने 02 युवको से एम्प्लाई वीज़ा के नाम पर 3 लाख रुपया ठगने के बाद टूरिस्ट वीज़ा थमाकर विदेश भेज दिया। विदेश पहुंचने पर युवको को बंधक बनाकर क्रूरतापूर्वक काम करवाया गया। करीब 27 दिन बाद किसी तरह वापस इंडिया लौटे पीड़ितों ने पुलिस कप्तान से मामले की शिकायत करी। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में आरोपी मामा-भांजे के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े

Barabanki: कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण करा रहा था दबंग, निर्माण रुकवाने पहुंची टीम के साथ की अभद्रता, केस दर्ज

नगर कोतवाली इलाके के लाइन पुरवा मोहल्ले के निवासी अहमद हुसैन पुत्र गुलाम मोहम्मद ने बताया कि मेरे दो भांजे मो0 अमान व मो0 सुहैल रोज़गार के सिलसिले में विदेश जाना चाहते थे। इस बात की जानकारी होने पर एजेन्ट का काम करने वाले भीतरी पीरबटावन निवासी मेरे रिश्तेदार मोहम्मद जमाल पुत्र अब्दुल हक़ एक दिन महमूदाबाद सीतापुर निवासी मुस्तकीम पुत्र इब्राहिम के साथ घर आये और खाड़ी देशों में मुस्तकीम का अच्छा नेटवर्क होने की बात कहते हुए दुबई व शारजाह के शॉपिंग मॉल में 1700 दरहम प्रतिमाह (40 हज़ार इंडियन) सैलेरी के दो एम्प्लाई वीज़ा होने की बात कहते हुए दोनों भांजों के पासपोर्ट की फ़ोटो कॉपी और फ़ोटो लेकर चले गए।

यह भी पढ़े

छुट्टी पर रहते हुए गैंगस्टर एक्ट मामले में समन जारी करने वाले न्यायिक अधिकारी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

 

पीड़ित ने बताया कि एक हफ़्ते बाद उक्त दोनों लोगो ने मेरे घर पर बहनोई और भांजों से मुलाक़ात कर उन्हें दो वीज़ों की कॉपी दी, जिसपर एम्प्लाई वीज़ा लिखा हुआ था। आरोपियों ने वीज़ा का पैसा पहले लेने के नाम पर 1 लाख 70 हज़ार रुपए नगद व शेष 01 लाख 32 हज़ार रुपए मुस्तकीम व आलम वाच स्टोर के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जिसके बाद 19 मार्च 2024 को आरोपियों ने दोनों भांजों मो0 अमान व मो0 सुहैल को लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई भेज दिया। जहां दुबई के शारजाह व अबूधाबी स्थित मॉल में दोनों से बेहद क्रूरतापूर्वक तरीके से काम लिया गया। जिससे 27 दिन में ही दोनों की बुरी हालत हो गयी।

यह भी पढ़े

Barabanki: कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण करा रहा था दबंग, निर्माण रुकवाने पहुंची टीम के साथ की अभद्रता, केस दर्ज

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान पता लगा कि आरोपियों ने एम्प्लाई वीजे के नाम पर 02 महीने का टूरिस्ट वीज़ा देकर दोनों को दुबई भेजा है। जिसके बाद किसी तरह दोनों भांजो को वापस इंडिया बुलाने के बाद जब शिकायत करने जमाल के घर गए तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लातों घूसों से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जानकारी करने पर पता लगा कि आरोपियों का संगठित गैंग है जो विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करते है।
खुद को भाजपा नेता व किसान संगठन का पदाधिकारी बताता है शातिर ठग मुस्तकीम

शिकायतकर्ता अहमद हुसैन ने बताया कि ठग मुस्तकीम खुद को भाजपा के फ्रंटल संगठन का पदाधिकारी व किसान मजदूर संगठन और मानवाधिकार संगठन से जुड़ा बता कर लोगो पर रौब झाड़ता है और धमकी देता है। इतना ही नही अपने मोबाइल में कई पुलिस अधिकारियों के साथ फ़ोटो दिखाकर कहता है कि मेरा कोई क्या कर लेगा? पुलिस विभाग में मेरी बहुत पहुंच है। आरोपी यू तो महमूदाबाद का रहने वाला है लेकिन बाराबंकी में वह अपने मामा जमाल के साथ वीज़ा एजेंट का कारोबार करता है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़ेLucknow: ज्वेलरी शॉप में खुलेआम पिस्टल लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल, कानून व्यवस्था को लेकर लोगो ने उठाए सवाल…देखे वीडियो

यह भी पढ़े : Barabanki: पति से नाराज महिला ने शारदा नहर में लगाई छलांग, अस्पताल जाने के बहाने घर से निकली थी महिला, पुलिस व एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18617
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!