हैदरगढ़-बाराबंकी।
हैदरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बरेली स्थित गेस्ट हाउस में छत में लगे पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन शव लेने के लिए घर से बरेली के लिए रवाना हो चुके है। मृतक युवक प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के यहां ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के ख़िलाफ़ बरेली पुलिस को तहरीर दी है।
यह भी पढ़े
घर बनाने के लिए 2.50 लाख दे रही मोदी सरकार, इस तरह आवेदन कर आप भी ले सकते है योजना का लाभ
बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्रवल किरसिया निवासी राजवीर सिंह उर्फ कुंदन सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। शनिवार की रात बरेली स्थित गेस्ट हाउस में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ज्ञानवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात बरेली पुलिस ने सूचना दी कि तुम्हारे भाई ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्म कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए है।
यह भी पढ़े
मृतक के भाई का आरोप है की करीब आठ साल से उसके भाई राजवीर ऊर्फ कुंदन का प्रेम प्रसंग कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत चक मजरे चौबीसी गांव निवासी गोपाल सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के साथ चल रहा था। उक्त ज्योति सिंह मेरे भाई की सारी कमाई ले लेती थी। जब राजवीर ने शादी करने के लिए कहा तो ज्योति ने उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसी बात से आहत होकर मेरे भाई ने वीडियो कॉल करते हुए आत्महत्या कर ली। इधर घटना के बाद घर में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन शव आने का इंतजार में है खबर भेजे जाने तक शव गांव नही पहुंच सका था।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,862