बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद में दबंगों और भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद चल रहे हैं कि वो सरकारी ज़मीनों पर भी कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कराने से नही चूक रहे हैं। नगर कोतवाली इलाक़े में ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है जहाँ कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद दबंग द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण रुकवाने पहुंची नगर पालिका की टीम के साथ भी दबंग द्वारा अभद्रता की गई। जिसके बाद नगर पालिका के लिपिक द्वारा दबंग के ख़िलाफ़ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका नवाबगंज अंतर्गत ग्राम ओबरी की गाटा संख्या 602 राजस्व अभिलेखों में बंजर के तौर पर दर्ज है। बेशकीमती होने के चलते कुछ दबंग और भूमाफिया इस जमीन पर गिद्ध की तरह नज़रे जमाये हुए हैं और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की साठगांठ से इस बेशकीमती ज़मीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है।
ग्राम ओबरी की इसी गाटा संख्या 602 के कुछ भाग को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम बाराबंकी के न्यायालय में वाद संख्या 777/2017 जीवनदास बनाम सरकार विचाराधीन है। जिसमे न्यायालय द्वारा स्थगनादेश पारित करते हुए विवादित भूमि पर आदेश से संबंधित नोटिस भी लगवायी गयी है। इसके बावजूद नगर कोतवाली क्षेत्र के लाजपत नगर गुरुद्वारा निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह द्वारा गुरुवार की रात अपने साथियों की मदद से उक्त भूमि पर लगे न्यायालय के आदेश के बोर्ड को उखाड़ कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला व कर्मचारियो ने मौक़े पर पहुंच कर अवैध निर्माण का विरोध किया तो दबंगों द्वारा उनके साथ भी अभद्रता की गई। जिसके बाद टीम द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी। मौक़े पर पहुंची पुलिस अवैध निर्माण रुकवाने के बाद मसाला मिक्सिंग मशीन को कब्ज़े में लेकर कोतवाली ले आयी। नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक कुलदीप की तहरीर पर देर रात नगर कोतवाली में अवैध निर्माण करवाने वाले दबंग गुरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घर बनाने के लिए दे रही इतने लाख की मदद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
4,547