लखनऊ।
गोमतीनगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स के लड्डू खाकर अपर ज़िला जज की तबियत ख़राब हो गयी। जज साहिबा कोर्ट के विश्राम कक्ष में अचानक बेहोश हो गयी। कोर्ट के कर्मचारियों द्वारा बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चार दिन एडमिट रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इतना ही नही वही लड्डू खाने वाली उनकी बहन और मेड की भी तबियत ख़राब हो गयी। अपर जिला जज की शिकायत पर गोमतीनगर थाने में नीलकंठ स्वीट्स के मालिक व कर्मचारियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी अपनी तहरीर में एडीजे मंजुला सरकार ने बताया कि दिनांक 31.07.2024 की शाम करीब 6.30 बजे गोमतीनगर स्थित लखनऊ की मशहूर मिठाई की दुकान नीलकंठ स्वीटस से एक पाव बून्दी के लड्डू, दो छोटे घेवर, अंदरसा, समोसे और पानी के बताशे खरीदे थे। उक्त बूंदी के लड्डू उन्होंने ख़ुद खाने के साथ ही अपनी बहन कु मधुलिका सरकार और घर में काम करने वाली नौकरानी अनीता को भी खिलाए थे। लड्डू खाने के आधे घंटे के अंदर ही सभी के पेट में दर्द शुरू हो गया।
यह भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, शहरी क्षेत्र में घर बनाने के लिए देगी इतने लाख
एडीजे ने बताया कि अगले दिन जब वह कार्य पर पहुँची तो उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। किन्तु दिनाँक 03.08.2024 को उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होना शुरू हो गया और वो न्यायालय के अपने विश्राम कक्ष में अचानक बेहोश हो गयी। कोर्ट के कर्मचारी बेहोशी की हालत में उन्हें डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव के पास ले गए।
गंभीर गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेक्शन के चलते तत्काल उन्हें गोमतीनगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी में भर्ती कराया गया। जहाँ दिनांक 03.08.2024 से 06.08.2024 तक उनका उपचार चला। दिनाँक 06.08.2024 की शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी उनका उपचार जारी है। एडीजे ने बताया कि दूषित लड्डू खाने के कारण उनके शरीर में जानलेवा संक्रमण होने के कारण उसकी तबियत अत्यधिक खराब हो गयी और उनका जीवन संकट में पड़ गया। उनको अस्पताल में उपचार के लिए 62 हज़ार रुपए का बिल भी भरना पड़ा।
एडीजे मंजुला सरकार ने बताया कि उक्त लड्डू खाने के पश्चात् उनके साथ-साथ उनकी बहन और घर में काम करने वाली नौकरानी को भी गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेक्शन हो गया। जिसके चलते उन्हें भी अपना उपचार कराना पड़ा। एडीजे ने तहरीर के साथ नीलकंठ स्वीटस की रसीद व अस्पताल के पर्चे भी पुलिस को दिए है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नीलकंठ स्वीट्स गोमतीनगर के मालिक एवं कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
FSDA की टीम ने नीलकंठ स्वीट्स से लिये सैंपल
मामला सामने आने के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर FSDA की टीम गुरुवार को जांच करने नीलकंठ स्वीट्स पहुंची। नीलकंठ स्वीट्स के डायरेक्टर विष्णु गुप्ता ने FSDA टीम को खाद्य लाइसेंस दिखाया। टीम ने मौके पर 07 नमूने लिए। जिनमें बेसन, घी, मोतीचूर लड्डू, घेवर, समोसा, अंदरसे की गोली और गोल गप्पे में इस्तेमाल पानी शामिल है। ये नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश को भेजे गए है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
यह भी पढ़े : मुस्लिमों द्वारा शिवभक्तों की पिटाई की ‘फेक न्यूज़’ फैलाकर असामाजिक तत्वों ने रची दंगा भड़काने की घिनौनी ‘साज़िश’, पुलिस व स्थानीय लोगो की सक्रियता से दंगे की आग में झुलसने से बचे हज़ारों लोग
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
923