Search
Close this search box.

Barabanki: (01) राज्यमंत्री की उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन (02) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी अल्बेंडाजाल की गोली (03) जलजीवन मिशन पानी टंकी के सोलर पैनल चोरी होने से बन्द हुई गांव की पानी सप्लाई

 

दरियाबाद-बाराबंकी।
विकास खण्ड दरियाबाद परिसर में आज कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेला एवं उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद सतीश चन्द्र शर्मा, परमेन्द्र विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख, दरियाबाद आकाश पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष, भाजपा मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, भूमि सरंक्षण अधिकारी गोमती, सौरभ कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़ के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 समीर पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 अश्वनी सिंह एवम खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक एवं महिला कृषक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना? लाभार्थियों ने शिकायती पत्र देकर अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप! डीएम स्तर से शुरू हुई जांच से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी अल्बेंडाजाल की गोली

बाराबंकी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पायनियर मोंटेसरी स्कूल लखपेड़ाबाग में दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को अल्बेंडाजाल की गोली खिलाकर किया गया। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेना आवश्यक है ताकि शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास ठीक ढंग होता रहे।

यह भी पढ़े

Barabanki: 06 साल से लापता युवक को परिजनों से मिलाकर थानेदार ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा व संवेदनशीलता की मिसाल, क़ाबिल-ए-तारीफ़ काम की इलाक़े में हो रही प्रशंसा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी ने बताया कि एल्बेंडाजोल टेबलेट से बच्चों में एनीमिया की कमी एवं पोषण में वृद्धि होती है, बच्चों में प्रतिरोधी क्षमता बढ़ने से बच्चों का शारीरिक-मानसिक विकास होता है। इस आयोजन के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डीके श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के 3057 आंगनबाड़ी केंद्र और 4224 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल की दवा खिलाए जाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु 3441 आशा, एएनएम और शिक्षा आईसीडीएस एवं पंचायतीराज विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।10 अगस्त को जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 14 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी।
इस उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसीएमओ डीके श्रीवास्तव, डॉ0 राजीव सिंह, डॉ0 आफताब, डा0 सुरेन्द्र कुमार, डा0 कुलदीप मौर्य, संजय श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय कुमार एवं शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी और पायनियर माण्टेसरी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका मिश्रा व स्कूल स्टाफ और कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: ड्रीमवर्ल्ड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा०लि० की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, ज़मींदोज़ किया गया अवैध निर्माण, एसडीएम सदर के कड़े तेवरों से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

जलजीवन मिशन पानी टंकी के सोलर पैनल चोरी होने से बन्द हुई गांव की पानी सप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदरगढ़-बाराबंकी।
सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जारमऊ में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्यदायी संस्था मेघा इंजीनियरिंग एवं इंफ्रा लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे सोलर पैनल से पम्प हाउस का संचालन कर लाभार्थियों को पानी सप्लाई की जाती है। बीती 08 अगस्त को अज्ञात चोर पानी टंकी परिसर में लगे 04 सोलर पैनल खोल ले गए। जिससे गांव की पानी सप्लाई बन्द हो गयी है तथा राजस्व की हानि हो रही है। सुबेहा पुलिस ने कार्यदायी संस्था के मैनेजर हृदयेश की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े

Barabanki: मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18640
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!