Search
Close this search box.

Barabanki: (01) क्षेत्राधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में हुआ थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन (02) फार्मेसी एंड मैनेजमेंट कालेज के 111 छात्र छात्राओं को वितरित किये गए स्मार्ट फोन (03) नाग पंचमी के अवसर पर ग्रीन गैंग द्वारा हरियाली गोष्ठी का किया गया आयोजन

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार के संयोजन में कोतवाली बदोसराय में शनिवार को थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस मे आयी कुल 05 शिकायतो में से 03 का मौक़े पर निस्तारण किया गया। जबकि दो मामलों में राजस्व एवं पुलिस टीम मौके पर भेज कर शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवस में राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार लेखपाल हिमांशू वर्मा, आशुतोष वर्मा, संदीप कुमार वर्मा, सुशील कुमार यादव, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: ड्रीमवर्ल्ड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा०लि० की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, ज़मींदोज़ किया गया अवैध निर्माण, एसडीएम सदर के कड़े तेवरों से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

फार्मेसी एंड मैनेजमेंट कालेज के 111 छात्र छात्राओं को वितरित किये गए स्मार्ट फोन

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत शनिवार को सीतादेवी कालेज आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के 111 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण इन्स्टीट्यूट के निदेशक अभिषेक शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ अर्चना त्रिपाठी, डाॅ0 ओपी राव, ललित चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, ज्योती राव, शिवांका गुप्ता, कृष्ण कुमार, पंकज शुक्ला, महाविद्यालय के संरक्षक अवधेश कुमार शुक्ल, सुरेश तिवारी मंयक बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: फ़ीस जमा ना होने पर छात्र को क्लास से बाहर खदेड़ परीक्षा से कर दिया वंचित, सदमा लगने से बिगड़ी छात्र की हालत

नाग पंचमी के अवसर पर ग्रीन गैंग द्वारा हरियाली गोष्ठी का किया गया आयोजन

बाराबंकी।
आक्सीजन के बिना कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। पेड़ फ्री में आक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ों की छाया का कोई विकल्प नहीं है। उक्त विचार वृजेश कुमार तिवारी वन दरोगा ने नाग पंचमी के अवसर पर बंकी ब्लॉक के ग्राम कमरावां में ग्रीन गैंग द्वारा आयोजित हरियाली गोष्ठी में व्यक्त किये। इस अवसर पर वन रक्षक सतीश मिश्रा ने कहा कि पेड़ों के लगातार कम होने से मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। पेड़ लगाने की आदत बनानी होगी।  

यह भी पढ़े

Barabanki: 06 साल से लापता युवक को परिजनों से मिलाकर थानेदार ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा व संवेदनशीलता की मिसाल, क़ाबिल-ए-तारीफ़ काम की इलाक़े में हो रही प्रशंसा

ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने उपस्थित सभी से जन्मदिन तथा विवाह की वर्षगांठ पर पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया। श्री सारंग ने यह भी कहा कि यदि पेड़ काटे न जाएं नष्ट न किये जाएं तो प्रकृति स्वतः हरियाली उत्पन्न कर लेगी। खेत खलिहान, प्लॉटिंग, मार्ग निर्माण इत्यादि के लिए काट देते हैं तो लगाना भी चाहिए। गोष्ठी संयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन ने बताया कि नहर टिकरा रजबहा पर अपने आप शीषम के सैकड़ों पेड़ उग आये हैं। इस अवसर पर पाकड़ का एक पौध भी रोपित किया गया।
गोष्ठी में भाकियू ग्राम अध्यक्ष अवधेश वर्मा, सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन के ग्राम प्रभारी बंशराज वर्मा, भाजपा बूथ अध्यक्ष जगतपाल वर्मा, सपा बूथ अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, हाजी हनीफ, मो हलीम, सेवा निवृत कर्मचारी नौमीलाल रावत, ग्रीन गैंग अध्यक्ष कमरावां राम नेवाज वर्मा नेवाज, ग्रीन गैंग अध्यक्ष बसवानपुर संदीप कुमार, वार्ड मेंबर मो जाकिर, श्री राम जानकी मंदिर पुजारी शिव कैलाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18635
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!