बाराबंकी।
बाराबंकी में सरयू नदी के रौद्र रूप ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। नदी की तेज़ कटान के चलते रामनगर तहसील के बबुरी मजरे सरसंडा गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल उमड़ने लगे हैं। 55 घरों वाले इस गांव के 29 मकानों को नदी की कटान ने अपने आगोश में लेकर पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है। लगातार बिगड़ रहे हालातों के चलते आज गुरुवार को डीएम एसपी को भी गांव का दौरा करना पड़ गया है।
यह भी पढ़े
सरयू नदी की कटान ने बबुरी गांव में तबाही मचा रखी है। 55 घरों के इस गांव में अब तक 29 मकान सरयू नदी की तेज कटान में समा चुके है, ख़ौफ़ज़दा लोग अपने परिजनों व जानवरों को लेकर सुरक्षित स्थान की तलाश में है। निरीक्षण करने पहुंचे डीएम के सामने अपना दर्द बयां करते समय ग्रामीणों के आंसू छलक उठे। ग्रामीणों का दर्द सुनने के बाद डीएम ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार रामनगर सहित सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों व उनके जानवरों के लिये लिये समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लेखपाल रवि प्रकाश ने बताया कि जिनके मकान सरयू नदी की कटान में समा गए है। इसमे से 20 परिवारों को अटाहरी गांव में तथा 9 परिवारों को बतनेरा गांव में विस्थापित करने की तैयारी की जा रही है, इस मौके पर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
740