बाराबंकी।
विकास योजनाओं के धन में जमकर बंदरबांट करने वाले ग्रामप्रधान अब कूड़े कचरे की रकम भी डकारने से परहेज़ नही कर रहे। मामले से पर्दा तब उठा जब ओडीएफ प्लस योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामपंचायत सैदनपुर की कचरा ढोने वाली गाड़ी के चालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमे वह ग्रामप्रधान पर कचरे से बीन कर बेची गयी प्लास्टिक का पैसा जबरन वसूलने का आरोप लगाता सुनाई पड़ रहा है। यह वीडियो अब तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े
ओडीएफ प्लस योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामपंचायत सैदनपुर में गांव का कचरा उठा कर बैटरी चलित वाहन से निस्तारण केन्द्र तक ले जाया जाता है। इस काम के लिए गांव के ही दो लोगो असलम और रामचन्द्र को रखा गया है। वाहन चालक असलम और कूड़ा बीनने वाले रामचन्द्र द्वारा कचरे में निकलने वाली प्लास्टिक को बेच कर अपना खर्च चलाया जा रहा था। आरोप है कि ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मसूद रियाज़ को जब इसकी भनक लगी तो वह प्लास्टिक बेचकर मिलने वाला पैसा ख़ुद लेने लगे।
मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वाहन चालक असलम हाथ मे पकड़े पैसे दिखाते हुए कहता सुना जा रहा है कि पूरे महीने इकट्ठा की गई प्लास्टिक बेच कर 2150/- रुपए मिले हैं। अब इन्हें प्रधान को देने जा रहे है। वह यह भी बता रहा है कि गाड़ी चलाने के एवज में सात हजार रुपए मिलते हैं। प्लास्टिक बेच कर मिलने वाले पैसों से कुछ हद तक घर का खर्चा चल जाता था। अब वो भी प्रधान ले लेते हैं। कहते हैं कि इसे सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।
बाराबंकी में कचरा खा रहे ग्रामप्रधान, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, बौखलाए प्रधान ने वाहन और सहयोगी को नौकरी से निकाला, बीडीओ ने सचिव से किया जवाब तलब, सिरौलीगौसपुर ब्लाक की ओडीएफ प्लस सैदनपुर ग्रामपंचायत का मामला@BarabankiD @cdo_barabanki @CMOfficeUP pic.twitter.com/TpzQGAWrEP
— Barabanki Express News (@BarabankiE) August 6, 2024
हालांकि यह वीडियो किसी ने असलम और रामचन्द्र की जानकारी के बिना ही चुपके से बनाकर वायरल कर दिया था लेकिन वीडियो वायरल होने से बौखलाए ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मसूद रियाज़ ने असलम और रामचन्द्र दोनों को ही नौकरी से निकाल दिया है। जिससे दोनों को अब यह चिंता सता रही है कि घर का खर्च कैसे चलेगा। वही सिरौलीगौसपुर की बीडीओ अदिति श्रीवास्तव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पंचायत सचिव से लिखित में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
15,378