बाराबंकी।
बाराबंकी में तैनात एक महिला अधिकारी के खिलाफ आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बगावत का बिगुल बजा दिया। बगावत होते ही महिला अधिकारी को नगर पंचायत के सभासदो और सभासद प्रतिनिधियों से अचानक ख़तरा महसूस होने लगा। ख़तरा भांपते ही महिला अधिकारी ने इलाक़े के एसडीएम से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा दी। मामला किसी आम युवती या महिला का ना होकर एक महिला अधिकारी की सुरक्षा से जुड़ा था लिहाजा एसडीएम साहब भी बिना एक पल गवाएं तूफ़ानी रफ़्तार से दल बल के साथ नगर पंचायत पहुंच गए और सभासद कक्ष में बैठे एक सभासद और तीन सभासद प्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया। चारो ने खूब सफाई दी अपने जनप्रतिनिधि होने की दुहाई दी, लेकिन साहब ने उनकी एक ना सुनी और गाड़ी में भरकर थाने पहुंचा दिया। महिला अधिकारी की सुरक्षा के लिए ख़तरा बनने के तथाकथित जुर्म में चारो को दोपहर से लेकर देर शाम थाने की हवा खानी पड़ी। देर शाम अयोध्या सांसद के हस्तक्षेप के बाद चारो पर 151 की कार्रवाई कर एसडीएम साहब के सामने पेश किया गया। जहां से चारो को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बाराबंकी समेत आसपास के जनपदों में चर्चा का विषय बना यह मामला ज़िले की दरियाबाद नगर पंचायत का है। जहां अधिशासी अधिकारी (EO)के पद पर तैनात शीलू अवस्थी और लिपिक मनीष श्रीवास्तव के खिलाफ बीते मंगलवार से नगर पंचायत के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने ईपीएफ की रकम हड़पने का आरोप लगाकर बगावत का बिगुल बजा रखा है। मंगलवार को आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के अगले ही दिन आज बुधवार को अचानक ही ईओ शीलू अवस्थी को नगर पंचायत में बने उनके कार्यालय में आने वाले सभासद प्रतिनिधियों से खतरा महसूस होने लगा और वो शिकायत लेकर एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा के पास जा पहुंची। शिकायत को गंभीरता से लेकर एसडीएम तत्काल ईओ शीलू अवस्थी के साथ ही नगर पंचायत पहुंचे और सभासद कक्ष में बैठे मिरदहान वार्ड के सभासद करीम और तीन सभासद प्रतिनिधियों रहीम, सर्वेश और कमरूल को पकड़वा कर दरियाबाद थाने पहुंचा दिया।
इस कार्रवाई से नगर पंचायत में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर नगर पंचायत के सभासदो ने चारो को रिहा कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया। अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के दरबार तक गुहार लगाई, लेक़िन एसडीएम साहब किसी की सिफारिश सुनने को तैयार ही नही हुए। थक हार कर पैरवी में लगे लोगो ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद सांसद अवधेश प्रसाद के दख़ल के बाद देर शाम हिरासत में लिए गए सभासद और प्रतिनिधियों का शांति भंग में चालान करते हुए एसडीएम रामसनेहीघाट के सामने पेश किया गया।
सूत्रों की माने तो एसडीएम साहब ने जमानत देने से पहले भी तथाकथित तौर पर नगर पंचायत कार्यालय की शान्ति के लिए ख़तरा बने चारो जनप्रतिनिधियों और उनकी पैरवी करने वालो की जमकर क्लास लगाई और कड़ी हिदायत देकर सबको रवाना कर दिया। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल से भी जोड़ रहे हैं।इस पूरे मामले में ईओ शीलू अवस्थी का पक्ष जानने के लिए जब उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो कॉल रिसीव ना होने के चलते उनसे बात नही हो सकी।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
7,078