Search
Close this search box.

Barabanki: (01) देश और प्रदेश की भाजपा सरकारें गरीबो को गुमराह कर रही है – राकेश वर्मा (02) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 45 छात्रों को मिला टैबलेट (03) पुलिस अधीक्षक रेलवे ने जीआरपी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण (04) नाले में संदिग्ध हालत में मिला 30 वर्षीय युवक का शव

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को जैदपुर विधायक गौरव रावत, सरताज चौधरी, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत, अनिल कुमार नीरवंशी, नौमीलाल, रामदत्त, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट आदि के साथ श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्याण की कामना किया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री ने कोटवाधाम चौराहे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें गरीब को गुमराह कर रही है। इनके शासन काल में अपराध चरम पर है। विपक्षी दलों की आवाज को दबाना डबल इंजन सरकारों की दिनचर्या बन गई है। इस मौके पर अखिलेश कुमार वर्मा,भुल्लर शाहू लल्लू शाहू राजेन्द्र प्रसाद लोधी रामसागर यादव साहेब शरण रावत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: जिस कुर्मी नेता का ‘सम्मान’ बचाने ख़ुद पीएम मोदी उतरे थे मैदान में, अब उन्ही बेनी बाबू की पुत्रवधू के ख़िलाफ़ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 45 छात्रों को मिला टैबलेट

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत मंगलवार को क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम बरोलिया मे परास्नातक के 45 छात्र छात्राओं को डिग्री कालेज के अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक परवेज अहमद, पूर्व सदस्य जिला पंचायत हाजी मुश्ताक अहमद मुन्ना, पूर्व प्रधान अब्दुल रहीम, बलराम किशोर, मजाहिद हुसेन जैदी, मनोज कुमार यादव, पुतान सिंह, अनीस फातिमा, जियाउद्दीन, प्रिंसी सिंह, रत्नेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: भोजपुरी फ़िल्म “पंचायत आंगन की” शुरू हुई शूटिंग, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ व खुशी सिंह निभा रहे मुख्य किरदार

पुलिस अधीक्षक रेलवे ने जीआरपी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग लखनऊ प्रशांत कुमार वर्मा द्वारा मंगलवार को थाना जीआरपी बाराबंकी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बाराबंकी देवेंद्र कुमार द्विवेदी मौजूद रहे। थाना जीआरपी बाराबंकी के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । एएस चेक टीम जीआरपी लाइन बाराबंकी के साथ रेलवे स्टेशन बाराबंकी परिसर में प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हॉल व थाना जीआरपी बाराबंकी की बैरक एवं मेस आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट – सैफ़ मुख़्तार

यह भी पढ़े

Barabanki: कम्पनी को 50 लाख का चूना लगा कर टोल प्लाजा का मैनेजर हुआ फरार, केस दर्ज

नाले में संदिग्ध हालत में मिला 30 वर्षीय युवक का शव

रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर थाना क्षेत्र के यूनियन इंटर कॉलेज के दूसरे गेट के सामने बने नाले में थाना फतेहपुर के ग्राम नाहरवल निवासी 30 वर्षीय मुकेश का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद हुआ है। मृतक अपने भाई मौजी लाल की कचौड़ी की दुकान पर काम करता था। बीती रात दुकान बंद करके सब लोग चले गए। मंगलवार को दुकान के पीछे यूनियन इंटर कॉलेज के दूसरे गेट के सामने बने नाले में मुकेश का शव पड़ा मिला। जानकारी पर हल्का दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौर ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण रिपोर्ट आने पर कंफर्म होगा। जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े

Barabanki: बैंक से धोखाधड़ी करने वाले 14 बकायेदारों के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर, अन्य शाखाओं के घपलेबाज़ खाताधारकों के ख़िलाफ़ भी जल्द होगी FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18637
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!