Search
Close this search box.

Barabanki: जिस कुर्मी नेता का ‘सम्मान’ बचाने ख़ुद पीएम मोदी उतरे थे मैदान में, अब उन्ही बेनी बाबू की पुत्रवधू के ख़िलाफ़ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव के समय जिन बेनी बाबू के सम्मान को मुद्दा बना कर भाजपाई कुर्मी मतदाताओं पर डोरे डालने का प्रयास कर रहे थे। अब उन्ही बेनी बाबू की पुत्रवधू व सिरौलीगौसपुर की ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के ख़िलाफ़ भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को सिरौलीगौसपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय व अन्य नेताओ के साथ बाराबंकी डीएम सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन देकर पूर्व विधायक ने ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े

Barabanki: भोजपुरी फ़िल्म “पंचायत आंगन की” शुरू हुई शूटिंग, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ व खुशी सिंह निभा रहे मुख्य किरदार

डीएम बाराबंकी को दिये ज्ञापन में भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया है कि सिरौलीगौसपुर ब्लाक परिसर में लगे 5 आम के पेड़ों को ब्लाक प्रमुख व उनके सहयोगी बीडीसी असीम श्रीवास्तव द्वारा कटवाकर ग्रामप्रधान अतुल वर्मा द्वारा रात में उठवा लिया गया है। निर्दोष चपरासी परमानंद को दोषी बनाकर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख, बीडीसी और ग्रामप्रधान है। तीनो के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि तीन बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई है जिसमे कुछ ही सदस्यों को बावजूद भी कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक भत्ता दिया गया है। जबकि कुछ सदस्यों का भुगतान अब तक नही किया गया है। ज्ञापन में विकास खंड सिरौलीगौसपुर में विगत तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यो की जांच जिला स्तरीय टीम से करा कर दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग भी करी गयी है। ज्ञापन में ब्लाक प्रमुख पर मनरेगा कार्यो में कमीशन लेने का भी आरोप लगाया गया है।
फ़ोटो : डीएम बाराबंकी को दिया गया ज्ञापन
डीएम बाराबंकी को ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से रामनगर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी के साथ सिरौलीगौसपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ला, रवीन्द्र अवस्थी, सत्यनाम चौहान, रामपाल वर्मा, रामसागर कनौजिया, बलवंत प्रजापति व मनोज सोनी आदि भाजपाई शामिल रहे।

यह भी पढ़े

Barabanki: नशे के सौदागरों पर टूट रहा योगी सरकार का कहर, शातिर तस्कर मारूफ़ पर भी लगा PIT एनडीपीएस एक्ट, गिरफ्तार कर भेजा गया लखनऊ जेल, ताबड़तोड़ कार्रवाई से उड़ी तस्करों की नींद

पूर्व विधायक के आवास पर बैठक से चढ़ा राजनीतिक पारा
सूत्रों की माने तो रामनगर के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी के आवास पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की हुई बैठक में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति भी बनाई गई है। जिसकी भनक लगते ही बाराबंकी की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा व सपा दोनों ही खेमो के धुरंधरों ने अपनी साख बचाने के लिए कमान संभाल ली हैं।
ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने किया पलटवार

ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने भाजपाइयों के आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि ब्लाक परिसर के जो पेड़ काटे गये है उसका हमसे और हमारे सहयोगियों से कोई मतलब नहीं है। जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी। रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की तो पूर्व विधायक के आवास पर हुई बैठक में मौजूद आधे से ज्यादा बीडीसी व प्रधान नकली थे। तस्वीरों में जो चौहान जी दिख रहे हैं उनका अभी जल्दी ही अस्पताल भी सीज़ हुआ है और डकैती में भी संलिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ तमाम आरोप भी लगे हैं और तडीपार भी हो चुके हैं। जो मुझ पर उंगली उठा रहे हैं वह स्वयं के गिरेबान में झांक कर देखे की उनका क्या चरित्र हैं। उन्होंने कहा कि 60 से 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन उन्हें हासिल है अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले ख़ुद औंधे मुंह गिर जायेगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: जालसाज़ी कर 20 साल 08 माह में ही बन गया ग्रामप्रधान! शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने जांच के दिए आदेश

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18635
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!