हैदरगढ़-बाराबंकी।
यूं तो ग्रामप्रधान का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित है। लेकिन वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में यूपी के बाराबंकी जनपद में एक युवक ने जालसाज़ी के सहारे 20 साल 08 माह और 20 दिन की आयु में ही ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और विजयी होकर अपने गांव का प्रधान भी बन बैठा। अब इस मामले में युवक के गांव के ही निवासी एक अधिवक्ता द्वारा बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। मामला सामने आने के बाद महकमे के हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारियों द्वारा सीओ हैदरगढ़ को मामले की जांच सौपी गयी है।
यह भी पढ़े
थाना लोनी कटरा के बेड़ौरा गांव निवासी परमानंद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार ने डीएम और एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है, कि वर्ष 2021 में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में उनकी ग्राम पंचायत रबडहिया से प्रधान के रूप में चुने गए अमित कुमार मौर्य पुत्र भरत कुमार ने दिनांक 05.04.2021 को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करते समय नामांकन पत्र व शपथपत्र में जानबूझकर जालसाज़ी कर अपनी उम्र 21 वर्ष दर्शाया है। जबकि हाईस्कूल के प्रमाणपत्र में अमित कुमार की जन्मतिथि 15.07.2000 लिखी हुई है। अंक पत्र में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करते समय अमित कुमार की आयु मात्र 20 वर्ष 8 महीने 20 दिन थी। जिसके आधार पर अमित कुमार चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से अपात्र एवं अयोग्य थे।
आरोप है कि अमित कुमार ने अपनी जन्मतिथि छिपाने के साथ ही अपने आपराधिक इतिहास को भी छिपाया है। वर्ष 2019 में उनके ऊपर 147, 504, 506, 354(D) आईपीसी व 11/12 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ था। जिसमे वह जमानत पर बाहर चल रहे है। लेकिन चुनाव अधिकारी को दिए नामांकन पत्र और शपथपत्र में अमित कुमार ने इस आपराधिक मुकदमे का भी कोई ब्यौरा नही दिया है।
आरोप है कि अमित कुमार अपने पिता भरत कुमार व अन्य लोगो के साथ मिलकर ग्राम सभा के विकास के लिए समय-समय पर शासन से प्राप्त होने वाले धन का अपात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड वितरित करवाकर व कूटरचित अभिलेख पर फर्जी मजदूरों की मजदूरी दर्शाकर गबन भी कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह मामला उजागर करने पर प्रधान व उसके परिवार के लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। वही इस मामले की जांच करने वाले सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान ने बताया कि हाईस्कूल प्रमाणपत्र के हिसाब से प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए है। प्रकरण की विस्तृत जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
28,406